
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस को स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजित चंदीला पर सीरियल स्पॉट फिक्सर होने का शक है, क्योंकि जांच में यह साफ हुआ है कि चंदीला अलग−अलग चार बुकीज के समूहों के संपर्क में था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंदीला ने पूछताछ में बताया था कि स्पॉट फिक्सिंग में उसे जो रकम प्राप्त हुई थी, उसका एक हिस्सा एक किट बैग में उसके रिश्तेदार के घर में रखा हुआ है।
पुलिस को स्पॉट फिक्सिंग मामले में चंदीला पर सीरियल स्पॉट फिक्सर होने का शक है, क्योंकि पुलिस की जांच में यह साफ हुआ है कि चंदीला अलग−अलग चार बुकीज के समूहों के संपर्क में था। वहीं सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों खिलाड़ियों - श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के आवाज के नमूने लेने के लिए उन्हें CFSL ले जाया गया है।
दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के सबूत के तौर टेलीफोन पर हुई बातचीत को भी पेश किया था, उसी की पुष्टि के लिए इन खिलाड़ियों की आवाज के नमूने लिए जा रहे हैं, ताकि जांच में यह साफ हो सके कि फोन पर बुकीज से हुई बातचीत में इन्हीं खिलाड़ियों की आवाजें हैं कि नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्पॉट फिक्सिंग, श्रीसंत, अजित चंदीला, अंकित चव्हाण, Spot Fixing, Sreesanth, Ajit Chandila, Ankit Chavan