विज्ञापन

RR vs CSK: 'अब तो आप रिटायरमेंट ले लो...', सोशल मीडिया बुरी तरह धोनी पर बरसा

MS Dhoni: धोनी ने इस बार तब चुनौती ली, जब चेन्नई के लिए मैच बहुत ही मुश्किल हो गया था, लेकिन वह टीम को पार नहीं लगा सके, तो फैंस उनसे खफा हो गए हैं

RR vs CSK: 'अब तो आप रिटायरमेंट ले लो...', सोशल मीडिया बुरी तरह धोनी पर बरसा
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings:

Fans blasted on Dhoni: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में  चेन्नई सुपर किंग्स को फिर से हार झेलनी पड़ी. और रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने उसे 6 रन से मात दी. इस हार के साथ ही सुपर किंग्स 3 मैचों में  दो हार के साथ सातवें नंबर पर चली गई है. पिछले मैच में बाजी हाथ से निकलने के बाद और नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए खासी आलोचना झेलने वाले धोनी इस बार सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. यहां से चेन्नई को  जीतने के लिए 25 गेंदों पर 54 रन बनाने थे, लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद चेन्नई जीत से सात रन दूर रन गया. धोनी ने 11 गेंदों पर 1 चौके और इतने ही छ्कके से 16 रन बनाए, लेकिन हार के बाद सोशल मीडिया का गुस्सा फिर से धोनी पर फूटा है. 

ऐसे कमेंट सोशल मीडिया पहले बमुश्किल ही धोनी के लिए देखे गए हैं, लेकिन अब इनका सिलसिला बढ़ रहा है

यह एंगल भी आ गया है

निश्चित तौर पर इस तरह के कमेंट धोनी की साख या कहें कि ब्रांड पर भी असर डालेंगे

वास्तव में इस तरह के कमेंटों को दूर करना अब धोनी के लिए चैलेंज हो चला है

बिल्कुल मनोदशा ऐसी ही है माही के चाहने वालों की

असर साफ-साफ चेन्नई टीम पर भी पड़ता दिख रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com