विज्ञापन
This Article is From May 19, 2024

IPL 2024 की चैंपियन बनने जा रही है RCB! ये संयोग कर रहे हैं इशारा

RCB, IPL 2024: रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की तरफ से मिल रहे ये संयोग इशारा कर रहे हैं कि इस बार उनकी टीम चैंपियन बन सकती है.

IPL 2024 की चैंपियन बनने जा रही है RCB! ये संयोग कर रहे हैं इशारा
Royal Challengers Bengaluru

RCB, IPL 2024: रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की टीम ने लीग चरण में जिस तरह से जुझारू प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ का टिकट कटाया है. उसे देख ऐसी पूरी संभावनाएं बनने लगी है कि इस बार उसका खिताब जीतने का सपना पूरा सकता है. आपको याद होगा कि विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम का भी हाल कुछ खास नहीं था. लीग चरण में अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद वह भी जीत की पटरी से उतर गई थी. अगले 5 मुकाबलों में उसे महज 1 जीत नसीब हुई थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसे 1 रन से करीबी शिकस्त का भी सामना पड़ा था. जैसे पुरुष टीम को केकेआर के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में 1 हार से मिली है. 

लीग चरण में खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी के महिलाओं का सफर करीब-करीब समाप्त माना जा रहा था. लेकिन उन्होंने हुंकार भरी और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को उन्होंने पहले आखिरी ग्रुप मैच में शिकस्त दी. उसके बाद जब एलिमिनेटर मुकाबले में उनका आमना-सामना हुआ तो उन्होंने यहां भी उन्हें पटखनी दी. आखिर में उन्होंने दिल्ली को मात देते हुए खिताब को अपने नाम किया. 

कुछ इसी तरह का सयोंग अब आरसीबी की पुरुष टीम के साथ भी बन रहे हैं. टीम को अपने शुरुआती 8 मुकाबलों में 7 शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यहां केकेआर के खिलाफ 1 रन से मिली करीबी हार ने हर किसी को तोड़ दिया था. 

हालांकि, आरसीबी के धुरंधरों ने हार नहीं मानी. उन्होंने शेष बचे 6 मुकाबलों में हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. आखिर में उन्हें प्लेऑफ के लिए सीएसके जैसी मजबूत टीम को पटखनी देनी थी. यहां उन्होंने वो भी किया और अंततः प्लेऑफ का टिकट प्राप्त किया. 

अब आरसीबी की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स या फिर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है. अहम मुकाबलों से पूर्व उसके सभी खिलाड़ी फॉर्म में आ गए हैं. आरसीबी के धुरंधरों के जबर्दस्त फॉर्म को देखते हुए पूरी संभावना बन रही हैं कि इस बार वह अपने खिताब के सूखे को खत्म कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- विराट के इस हुनर का फैन हो गया RCB का स्टार, कोहली इसी अदा से लूटते हैं महफिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: