रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात गुजरात और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रियान पराग को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद पराग काफी खुश दिखाई दिए| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि मुझे काफी सुकून मिल रहा है| राजस्थान ने मुझमें काफी भरोसा दिखाया है पिछले कुछ सालों से और आज इस तरह का प्रदर्शन करके मुझे ख़ुशी मिल रही है| टाइम आउट के दौरान मेरी संगकारा से बात हुई थी और हमने वहां पर प्लान किया कि 150 तक पहुंचना था और मैंने उसी को टारगेट करके खेल रहा था| अंत में हर्शेल और जोश को टारगेट किया और जिस स्कोर तक जाना चाहता था उसके आस पास पहुँच सका|


मैच को अपने नाम करने के बाद बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि ये जीत पूरी टीम के मेहनत का परिणाम है| आगे संजू ने कहा कि जब मैच शुरू हुआ था तो 15 ओवर तक हम काफी पीछे थे लेकिन अंत तक रियान पराग ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और हमें मुकाबले में वापिस ले आये| आगे संजू ने कहा कि हमारी गेंदबाज़ी ऐसी है कि हम 150 से 160 के स्कोर को डिफेंड कर सकते हैं| ये एक बड़ा स्कोर नहीं था जहाँ सामने वाली टीम को बड़े शॉट्स लगाकर जीतने की ज़रुरत थी| उन्हें स्मार्ट क्रिकेट खेलना था और हमारे पास ऐसे गेंदबाज़ थे जो इस परिस्थिति में बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हैं| जाते-जाते संजू ने बोला कि मैच काफी अच्छा हुआ और हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतर खेल दिखाया|  

मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हमने पहली पारी में गेंदबाज़ी तो बेहतर की थी लेकिन रियान पराग का कैच ड्रॉप महँगा पड़ गया| आगे फाफ ने बोला कि बल्लेबाज़ी में ऐसा नहीं है कि हम इस लक्ष्य को चेज़ नहीं कर पाते लेकिन जल्दी विकेट्स गंवाने के कारण हम मैच में पीछे रह गए| जाते-जाते फाफ ने कहा कि हम ड्रेसिंग रूप में भी यही बात कर रहे थे कि अपनी बल्लेबाज़ी पर हमें अभी और ध्यान देना होगा और इस मैच में की गई गलतियों को सुधारना होगा|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

शुरूआती झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो एक बार फिर अपने फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए| कप्तान फाफ ने कुछ देर अपना रंग दिखाया लेकिन कुलदीप सेन की गेंद पर वो भी अपना सय्यम खो बैठे| मध्यक्रम में एक बार फिर से मैक्सवेल, शाहबाज़, सुयश का फ्लॉप होना टीम को खेला| साथ ही साथ खला इनफॉर्म बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का वो रन आउट जो शायद उसी वक़्त टीम की हार तय कर चुका था| गेंदबाजी तो आज बैंगलोर ने अच्छी की लेकिन फील्डिंग में एक कैच ड्रॉप काफी महंगा पड़ गया और उसके बाद बल्लेबाज़ी का स्तर इतना खराब रहा जिसे ये टीम भुलाना चाहेगी| दूसरी तरफ राजस्थान के लिए कुलदीप सेन, अश्विन और कृष्णा की तिकड़ी ने कमाल कर दिया|

टॉस जीतकर फाफ द्वारा लिया गया चेज़ का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हुआ| इस सीज़न में उनका चेज़ का आंकड़ा सही रहा है अबतक लेकिन पिछले दो मुकाबलों से बल्लेबाज़ी पूरी तरह से कोलैप्स कर गई जो हार का मुख्य कारण बन रहा है| पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को पहले महज़ 144 रनों पर समेटा और उसके बाद रन चेज़ में पूरी तरह से बिखरती हुई नज़र आई|

राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक!! लगातार तीन मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ चढ़ाई करते हुए अब पहले पायदान पर पहुँच गई सैमसन एंड कम्पनी| कमाल की कप्तानी संजू सैमसन द्वारा देखने को मिल रही है| टॉस नहीं जीत सके लेकिन मुकाबला ज़रूर अपने पक्ष में किया| बैंगलोर जैसी बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप को 144 रन नहीं हासिल करने दिया| राजस्थान के पास बढ़िया गेंदबाजी लाइन अप है और आज जिस तरह की गेंदबाजी की गई है उससे ये पता चलता है कि ये सिर्फ नाम के शेर नहीं बल्कि काम के शेर भी हैं|

एक और वन वे ट्रैफिक गेम बैंगलोर के लिए!! ऐसा कहा जा सकता है कि एक बार फिर से एक तरफ़ा मुकाबले में बैंगलोर को मिली शिकस्त!! किसी ने भी नही सोचा था कि आज फिर से एकतरफ़ा मैच देखने को मिलेगा लेकिन बैंगलोर की टीम ने सबको निराश किया| हसरंगा द्वारा रियान पराग का छोड़ा गया कैच फाफ एंड कम्पनी को काफी महंगा पड़ गया| हमने उसी वक़्त कहा था कि ये कैच कहीं टीम को डुबा न दे और वही हुआ भी|

19.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! इसी के साथ बैंगलोर की पारी का हुआ अंत!!! महज़ 115 रनों पर सिमट गई बैंगलोर की टीम| राजस्थान की टीम ने बैंगलोर को 29 रनों से शिकस्त दी| कुलदीप सेन के हाथ लगी चौथी विकेट| हर्षल पटेल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हो पाया| गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद थे रियान पराग जिन्होंने पकड़ा आसान सा कैच| बैंगलोर vs राजस्थान: Match 39: WICKET! Harshal Patel c Riyan Parag b Kuldeep Sen 8 (11b, 0x4, 1x6). RCB 115/10 (19.3 Ov). Target: 145; RRR: 60

19.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| रन नहीं मिलेगा| 4 गेंदों पर 30 रन चाहिए|

19.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| अब 5 गेंदों पर 30 रनों की दरकार|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर सिंगल लिया| 6 गेंदों पर 30 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया| रन नहीं मिल सका|

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

18.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं मिल पाया|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का!! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| बैंगलोर vs राजस्थान: Match 39: It's a SIX! Harshal Patel hits Yuzvendra Chahal. RCB 113/9 (18.2 Ov). Target: 145; RRR: 19.2

18.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन चूक गए| पैड्स पर लगी, एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने नकार दिया| कोई रन नहीं|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| 107/9 बैंगलोर|

17.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

17.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! राजस्थान की टीम अब जीत से बस एक विकेट दूर| प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ लगी दूसरी विकेट| मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलने गए| टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ फील्डर कुलदीप सेन मौजूद थे और उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 107/9 बैंगलोर| बैंगलोर vs राजस्थान: Match 39: WICKET! Mohammed Siraj c Kuldeep Sen b Prasidh Krishna 5 (5b, 1x4, 0x6). RCB 107/9 (17.4 Ov). Target: 145; RRR: 16.29

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

17.2 ओवर (4 रन) चौका!!! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे| बैंगलोर को जीत के लिए 16 गेंदों पर 38 रन चाहिए| बैंगलोर vs राजस्थान: Match 39: Mohammed Siraj hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 107/8 (17.2 Ov). Target: 145; RRR: 14.25

17.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाने गए लेकिन उछाल से बीट हुए| कोई रन नहीं| 18 गेंदों पर 42 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर ने गंवाया अपना एक और विकेट!! कुलदीप सेन के हाथ लगी तीसरी विकेट| वानिंदु हसरंगा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलना चाहते थे| बॉल तेज़ी से उछाल के साथ बल्ले के स्टिकर पर लगकर सामने की ओर हवा में गई जहाँ से गेंदबाज़ ने उल्टा भगाकर कैच पकड़ा| 102/8 बैंगलोर, जीत के लिए 20 गेंदों पर 43 रन चाहिए|

16.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर इस दफ़ा खेलकर दो रन बटोरा|

16.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग ट्रेंट बोल्ट के द्वारा देखने को मिली!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला| फील्डर ने भागकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

16.1 ओवर (4 रन) चौका! लेग स्टम्प लाइन के बाहर की तरफ डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल करते हुए चौका बटोरा| बैंगलोर vs राजस्थान: Match 39: Wanindu Hasaranga hits Kuldeep Sen for a 4! RCB 98/7 (16.1 Ov). Target: 145; RRR: 12.26

15.6 ओवर (1 रन) बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर के आगे से रन हासिल कर लिया| 94/7 बैंगलोर|

15.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

हर्शल पटेल अगले बल्लेबाज़...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राजस्थान की टीम मुकाबले पर धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाती हुई!! रविचंद्रन अश्विन के हाथ लगी तीसरी विकेट| रियान पराग ने पकड़ा एक और बेहतरीन कैच| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैकफुट से सामने की ओर बल्लेबाज़ ने शॉट लगाया| बल्ले पर सही तरह से आई नहीं गेंद ओर मिड ऑफ की ओर हवा में गई| लॉन्ग ऑफ से रियान पराग भागकर आए और आगे की ओर डाईव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा| 92/7 बैंगलोर|

15.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

15.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट