रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर
14.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| 101/9 कोलकाता| कितना स्कोर बना पायेगी टीम? एक बड़ा सवाल|
14.5 ओवर (0 रन)
पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
14.4 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
14.3 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! कॉट फाफ डु प्लेसिस बोल्ड वानिंदु हसरंगा| एक और झटका कोलकाता को लगता हुआ| चौथी सफलता हसरंगा के खाते में गई| आगे डालकर साउदी को बड़े शॉट के लिए ललचाया, बड़ा शॉट तो आया लेकिन टाइमिंग सही नहीं हुई, हवा में खिल गई गेंद और लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर आगे की तरफ आते हुए कप्तान फाफ ने एक बढ़िया लो कैच पकड़ लिया| बैंगलोर मुकाबले पर पकड़ बना चुकी है| 101/9 कोलकाता|
14.2 ओवर (1 रन)
सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ खेला, एक रन मिला|
14.1 ओवर (1 रन)
सिंगल और इसी के साथ कोलकाता के 100 रन पूरे हुए| गुगली गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|
13.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति| इस लीग के इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज़ बने हर्शल जिन्होंने दो मेडेन ओवर डाले हैं| कमाल की गेंदबाजी पर्पल पटेल द्वारा| 99/8 कोलकाता|
उमेश यादव अगले बल्लेबाज़| आंद्रे रसेल आउट हो चुके हैं तो अब कोलकाता दिक्कत में आ गई है...
13.5 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! कोलकाता की अंतिम उम्मीद भी अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! हर्षल पटेल को फाफ ने जिस काम के लिए गेंदबाज़ी दिया था वो पूरा हुआ| दूसरा शिकार यहाँ पर पटेल का होता हुआ| आंद्रे रसेल 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद उछाल के साथ आई| बल्लेबाज़ उसे कट शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर के हाथ में गई जहाँ से दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 99/8 कोलकाता|
13.4 ओवर (0 रन)
एक और डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ!! जगह बनाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हुआ|
13.3 ओवर (0 रन)
स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.2 ओवर (0 रन)
पटकी हुई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला, रन नहीं हुआ|
13.1 ओवर (0 रन)
धीमी गति की बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
12.6 ओवर (0 रन)
ऊपर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|
12.5 ओवर (1 रन)
क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.4 ओवर (6 रन)
छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई और मिला सिक्स|
12.3 ओवर (2 रन)
डीप कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर 2 रन ले लिया|
12.3 ओवर (1 रन)
वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
12.2 ओवर (6 रन)
छक्का!!! आंद्रे के बल्ले से आती हुई एक और बिग हिट!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
12.1 ओवर (0 रन)
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
11.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई एक और सफल ओवर की समाप्ति| पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| 83/7 कोलकाता|
11.5 ओवर (0 रन)
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
टिम साउदी को अब भेजा जाएगा| कोलकाता अब मुश्किल में फंस गई है...
11.4 ओवर (0 रन)
आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को यहाँ पर लगया हुआ!! हर्षल पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| सैम बिलिंग्स 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाना चाहते थे| अतरिक्त उछाल और गति के कारण गेंद बल्ले के स्टिकर के पास लगकर सीधे लॉन्ग ऑन की ओर गई जहाँ से कोहली ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 83/7 कोलकाता|
11.3 ओवर (0 रन)
ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|
11.2 ओवर (0 रन)
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, रन नहीं हुआ|
11.1 ओवर (0 रन)
कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|
10.6 ओवर (0 रन)
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
10.5 ओवर (6 रन)
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
10.4 ओवर (0 रन)
लेग स्टंप पर डाली गई लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को फ्लिक खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को जा लगी|
10.3 ओवर (0 रन)
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
10.2 ओवर (1 रन)
क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| 101/9 कोलकाता| कितना स्कोर बना पायेगी टीम? एक बड़ा सवाल|
14.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
14.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट फाफ डु प्लेसिस बोल्ड वानिंदु हसरंगा| एक और झटका कोलकाता को लगता हुआ| चौथी सफलता हसरंगा के खाते में गई| आगे डालकर साउदी को बड़े शॉट के लिए ललचाया, बड़ा शॉट तो आया लेकिन टाइमिंग सही नहीं हुई, हवा में खिल गई गेंद और लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर आगे की तरफ आते हुए कप्तान फाफ ने एक बढ़िया लो कैच पकड़ लिया| बैंगलोर मुकाबले पर पकड़ बना चुकी है| 101/9 कोलकाता|
14.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ खेला, एक रन मिला|
14.1 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ कोलकाता के 100 रन पूरे हुए| गुगली गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|
13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति| इस लीग के इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज़ बने हर्शल जिन्होंने दो मेडेन ओवर डाले हैं| कमाल की गेंदबाजी पर्पल पटेल द्वारा| 99/8 कोलकाता|
उमेश यादव अगले बल्लेबाज़| आंद्रे रसेल आउट हो चुके हैं तो अब कोलकाता दिक्कत में आ गई है...
13.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कोलकाता की अंतिम उम्मीद भी अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! हर्षल पटेल को फाफ ने जिस काम के लिए गेंदबाज़ी दिया था वो पूरा हुआ| दूसरा शिकार यहाँ पर पटेल का होता हुआ| आंद्रे रसेल 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई तेज़ गति की गेंद उछाल के साथ आई| बल्लेबाज़ उसे कट शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर के हाथ में गई जहाँ से दिनेश कार्तिक ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 99/8 कोलकाता|
13.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ!! जगह बनाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हुआ|
13.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.2 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला, रन नहीं हुआ|
13.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
12.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकना सही समझा|
12.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई और मिला सिक्स|
12.3 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर 2 रन ले लिया|
12.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
12.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! आंद्रे के बल्ले से आती हुई एक और बिग हिट!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
12.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और सफल ओवर की समाप्ति| पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| 83/7 कोलकाता|
11.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
टिम साउदी को अब भेजा जाएगा| कोलकाता अब मुश्किल में फंस गई है...
11.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को यहाँ पर लगया हुआ!! हर्षल पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| सैम बिलिंग्स 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाना चाहते थे| अतरिक्त उछाल और गति के कारण गेंद बल्ले के स्टिकर के पास लगकर सीधे लॉन्ग ऑन की ओर गई जहाँ से कोहली ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 83/7 कोलकाता|
11.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|
11.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, रन नहीं हुआ|
11.1 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|
10.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
10.5 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
10.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को फ्लिक खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को जा लगी|
10.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
10.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.1 ओवर (0 रन) हैद्रिक गेंद थी वानिंदु हसरंगा की यहाँ पर जिसको बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
मैच रिपोर्ट