
पिछले दिनों World Cup 2023 टीम में जगह नहीं बना सके और सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा है कि टीम में नहीं चुने जाने के बाद रोहित पहले या दूसरे शख्स थे, जिन्होंने उन्हें फोन करके विस्तार से बात की. एक यू-ट्यूब चैनल के साथ बातचीत में सैमसन ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने मुंबई के खिलाफ कई छक्के लगाए थे. रोहित उन्हें प्रदर्शन करते हुए देख रहे थे. और विश्व कप टीम में न चुने जाने के बाद उन्हें कप्तान रोहित से खासा समर्थन मिला.
जानिए सूर्यकुमार के लिए ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने कितनी बड़ी बात कह दी
उन्होंने कहा कि रोहित पहले या दूसरे शख्स थे, जिन्होंने मुझे कॉल करके बात की. रोहित ने पूछा, 'संजू कैसे हो. आपने आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तुमने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा छक्के लगाए. आप वास्तव में बहुत ही अच्छा खेले थे. निश्चित रूप से मुझे रोहित से बहुत ज्यादा समर्थन मिला.'
संजू बोले कि फैंस उन्हें दुर्भाग्यशाली करार सकते हैं, लेकिन वह सोचते हैं कि वह उम्मीद से कहीं ज्यादा हासिल कर चुके हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि लोग मुझे दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर कहकर बुलाते हैं, लेकिन जहां मैं वर्तमान में खड़ा हूं, उसे देखकर मुझे लगता है कि जो मैंने सोचा था, मुझे उससे ज्यादा मिला है. ध्यान दिला दें कि संजू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2015 में किया था. और तब से लेकर वह अभी तक टी20 में 24 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए. वहीं, वनडे में संजू ने 12 पारियों में 55.71 के औसत से 390 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं