Dinesh Karthik: जारी इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवार को हैदराबाद ने आरसीबी के घर में उसे 25 रन से हराकर अपनी पोजीशन और मजबूत कर लिया. निश्चित तौर पर हैदराबाद की जीत में उसके ओवर ट्रैविस हेड (102 रन, 41 गेंद, 9 चौके, 8 छक्के) और हेनरिच क्लासेन (67 रन, 41 गेंद, 2 चौके, 7 छक्के) की आतिशी पारी ने बड़ा अंतर पैदा किया, लेकिन इन सबसे बावजूद दिल जीत लिया अपने अंदास से दिनेश कार्तिक (83 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 7 छक्के) ने पिछले ही मैच में जब कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे, तो स्लिप में खड़े होकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन पर तंज कस रहे थे. रोहित बोल रहे थे, "विश्व कप खेलना है कार्तिक..विश्व कप के लिए कर रहा है यह." और मानो कार्तिक ने रोहित की इस तंजरूपी मजाक को दिल पर ले लिया. विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कार्तिक ने ऐसी शानदार पारी की कि उनके आउट होने पर लौटते समय स्टेडियम में जमा हजारों दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर कार्तिक का अभिवादन स्वीकार किया. फैंस यह तक बातें गभीरता के साथ करने लगे कि अगर वास्तव में परफॉरमेंस ही चयन का मानक है कि कार्तिक विश्व कप टीम में क्यों नहीं होने चाहिए. कार्तिक ने ऐसी पारी खेली, जिसमें लंबे समय तक फैंस याद करेंगे. बहरहाल आप फैंस के कमेंट देखिए.
आखिर कार्तिक क्या करके मानेंगे !
- Batter.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2024
- Wicket keeper.
- Finisher.
- Commentator.
Dinesh Karthik can do everything in the cricket World. pic.twitter.com/88z4iqil5H
इस बात में तो कोई दो राय नहीं है
Dinesh Karthik you beauty pic.twitter.com/Zt6OZBMPeQ
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) April 15, 2024
ये देखिए कि फैंस ने क्या मांग करना शुरू कर दिया है. जाहिर है कि सेलेक्टर कुछ न कुछ तो जरूर सोचेंगे ही सोचेंगे
Dinesh Karthik should be the first choice for The T20 World Cup. pic.twitter.com/xDoYYsq19Y
— Kevin (@imkevin149) April 15, 2024
पूरा चिन्नास्वामी कदमों पर खड़ा हो गया
A STANDING OVATION BY THE CHINNASWAMY CROWD FOR DINESH KARTHIK. pic.twitter.com/ojH8s2Cfc7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2024
देखिए कि क्या मांग शुरू हो गई है
Jokes apart
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 15, 2024
Dinesh karthik is the most deserving WK for WC squad atp pic.twitter.com/nXrISbxt72
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं