विज्ञापन

IND vs NZ 2nd Test: 'इतनी जल्दी क्या थी...', रोहित, गिल, पंत, विराट, सरफराज समेत ऐसे बिखर गई सितारों से सजी टीम इंडिया

Team India Flop Batting vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप हो गई, टॉप आर्डर से लेकर मिडिल आर्डर तक कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका

IND vs NZ 2nd Test: 'इतनी जल्दी क्या थी...', रोहित, गिल, पंत, विराट, सरफराज समेत ऐसे बिखर गई सितारों से सजी टीम इंडिया
Team India Flop Batting vs NZ 2nd Test:

Team India Flop Show vs New Zealand 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd Test) की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाये, वाशिंगटन सुंदर और अश्विन की दमदार गेंदबाज़ी ने टीम इंडिया को मुकाबले में मजबूत वापसी कराई थी लेकिन पहले दिन के आखिरी सत्र में टीम इंडिया बल्लेबाज़ी करने उतरी और रोहित शर्मा के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा और कप्तान शून्य पर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा के विकेट के बाद गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की पार्टनरशिप हुई लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार ही जारी रहा.

ये सफर यहीं नहीं रुका इसके बाद ऋषभ पंत 18 रन के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा, फिर बारी आई टीम इंडिया के उस खिलाडी किम जिसके ऊपर आप मुश्किल हालात में भरोसा कर सकते हैं लेकिन सरफराज खान का भी बल्ला आज खामोश दिखा और वो 11 रन बनाकर आउट हो गए, सामने की दिशा में शॉट लगाने की चाहत ने उनकी पारी को जल्दी समाप्त कर दिया 

जायसवाल-गिल के पार्टनरशिप को तोड़ते हुए न्यूजीलैंड ने शुभमन गिल के रूप में भारत को दूसरा झटका दिया तब टीम का स्कोर 50 रन था, लेकिन इसके बाद 56 रन पर विराट कोहली (1) रन के रूप में गिरा, विराट का विकेट टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान रहा, विराट के विकेट के बाद टीम इंडिया टीम के कुल स्कोर में 14 रन जुदा और भारत को चौथा झटका जायसवाल (30 रन) के रूप में लगा.

सितारों से सजा भारत का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर नाकाम रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक सात विकेट 107 रन पर निकल गए. भारत अभी भी न्यूजीलैंड के पहली पारी के 259 रन से 152 रन पीछे है. बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर ने चार और आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट लिये. भारत ने एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया था.

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत चले थे शेर बनने, कुछ यूं ग्लेन फिलिप्स ने बना दिया उन्हें मेमना, शायद ही अब कभी देखेंगे ये VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: