
Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित भारत की ओर से वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने ऐसा कर कपिल देव (Kapil Dev) के रिकॉर्ड को तोड़ गिया है. कपिल देव ने वनडे विश्व कप में 72 गेंद पर शतक लगाया था. अब रोहित ने 63 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है..बता दें कि कपिल देव ने साल 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंद पर शतक लगाया था. यानी 40 साल के बाद रोहित ने कपिल देव के द्वारा वनडे विश्व कप में बनाए गए भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित ने 63 गेंद पर शतक लगाया है
Fastest century for India in the World Cup:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
Rohit Sharma - 63 balls.
Kapil Dev - 72 balls.
- Take a bow, Hitman! pic.twitter.com/kAX8A7Ic9u
वैसे, वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एडन मार्करम के नाम हैं. मार्क्रम ने 49 गेंद पर शतक लगाया था. वहीं, केविन ओब्रायन ने 50 गेंद पर शतक ठोका था. मैक्सवेल ने 51 गेंद तो वहीं एबी डिविलियर्स ने 52 गेंद पर शतक जमाने में सफलता हासिल की थी.
Rohit Sharma becomes the batter with the most ICC Men's Cricket World Cup hundreds with a belligerent ton against Afghanistan 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 #INDvAFG pic.twitter.com/VTVVLoZPT4
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 11, 2023
इसके साथ-साथ रोहित ने वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. रोहित ने ऐसा कर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित के नाम अब वनडे विश्व कप में 7 शतक दर्ज हो गए हैं. वहीं, सचिन ने वनडे विश्व कप में 6 शतक लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं