विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

Ind vs Afg: "हम जो करना चाहते थे...", अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा बयान

Ind vs Afg 2nd T20: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने 150वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार नहीं बना पाए और पारी के पहले ओवर में ही फजलहक फारुकी की गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

Ind vs Afg: "हम जो करना चाहते थे...", अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया बड़ा बयान
Rohit Sharma; IND vs AFG 2nd T20

IND vs AFG: यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां अफगानिस्तान को 26 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की। तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

जीत के बाद कप्तान रोहित ने कहा

"यह बहुत अच्छा एहसास है. यह एक लंबी यात्रा रही है जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी. मैंने यहां बिताए हर पल को संजोकर रखा है. हम जो करना चाहते थे, उसे लेकर हम स्पष्ट थे. सभी को बहुत स्पष्ट संदेश और जब आप ऐसा प्रदर्शन देखते हैं, तो आप वास्तव में गर्व महसूस कर सकते हैं. इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन वास्तव में वहां जाना और उस तरह से खेलना एक गर्व की अनुभूति है. पिछले दो मैचों में, हमने बहुत सारे बक्सों पर सही का निशान लगाया है."

"उनके लिए कुछ साल बहुत अच्छे रहे, (Rohit Sharma on Yashasvi Jaiswal) जयसवाल ने अब टेस्ट क्रिकेट और यहां तक कि टी20ई भी खेला है. उसने दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम है.' उनके पास प्रतिभा है और उनके पास शॉट्स की शानदार रेंज है.' (Rohit Sharma on Shivam Dube) दुबे एक बड़ा आदमी है, बहुत शक्तिशाली है और स्पिनरों का मुकाबला कर सकता है. यही उनकी भूमिका है और उन्होंने आकर हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेलीं."

जायसवाल ने 34 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि दुबे ने 32 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नैब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन अगर अफगानिस्तान अंतिम चार ओवर में 55 रन जुटाने में सफल रहा तो उसका श्रेय नजीबुल्लाह जादरान (21 गेंद पर 23 रन), मुजीब उर रहमान (नौ गेंद पर 21 रन) और करीम जनत (10 गेंद पर 20 रन) को जाता है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com