
Team India Opening Pair for T20 WC 2024: टी20 विश्व कप को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी है लेकिन टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम वनडे विश्व कप गवाने के बाद टी20 विश्व कप को हर हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के लिए ये आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है, लेकिन टीम इंडिया के टी20 विश्व कप के स्क्वाड की बात करें तो इसका फैसला आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखकर फैसला लिया जायेगा और इसके मद्देनज़र टीम मैनेजमेंट हर एक सफल प्रयास करना चाहेगी.
टीम इंडिया के सेलेक्शन कमिटी के नजरिये से सोचे तो अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को एक शानदार समीकरण के साथ टूर्नामेंट में भाग लेगा होगा और हर एक पक्ष चाहे वो बैटिंग हो बोलिंग हो या फिर फील्डिंग, इस फॉर्मेट के लिहाज से ये तीनों फील्ड ही महत्वपूर्ण हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार हो रही चर्चा में अब एक नया मोड़ सामने आ रहा है.
There has been discussions on playing Virat Kohli and Rohit Sharma as Openers in this T20 World Cup 2024 at the meeting in Mumbai. [Dainik Jagran]#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/FSit3r67tr
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) April 17, 2024
BREAKING: 🚨
— Suhana (@suhana18_) April 17, 2024
There have been discussions on playing Virat Kohli and Rohit Sharma as openers in #T20WorldCup2024 at the meeting in Mumbai. pic.twitter.com/gq5BXPLL31
रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के ओपनिंग जोड़ी के तौर पर पहली पसंद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli Opening for T20 WC 2024) की जोड़ी है और शुभमण गिल बैकअप ओपनर (Shubman Gill as Backup Opener for T20 WC 2024) के तौर पर रहेंगे, रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रोहित और विराट की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई है यही नहीं रिपोर्ट में ये भी सामने आ रहा है की यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal May Ruled Out from T20 WC 2024) टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर भी हो सकते हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फॉर्म में बल्लेबाज़ी कर रहे रियान पराग (Riyan Parag Will Get Chance in T20 WC 2024) को टी20 विश्व कप में मौका मिल सकता है.
Rohit Sharma & Virat Kohli likely to open for India in the T20I World Cup.#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/vCbIP41BqU
— Ayaan (@_Ayaan_rahman) April 17, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं