विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

“मैंने उसे एक हाथ से लगातार 2 छक्के लगाए..”, महामुकाबले से पहले Rishabh Pant ने पाकिस्तान को किया सावधान

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर12 मुकाबले से पहले, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 2021 में इस टूर्नामेंट के आखिरी सीजन में अपने कारनामों को याद किया.

“मैंने उसे एक हाथ से लगातार 2 छक्के लगाए..”, महामुकाबले से पहले Rishabh Pant ने पाकिस्तान को किया सावधान
Rishabh Pant

India vs Pakistan: मेलबर्न में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के पहले मैच में प्लेइंग XI में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के होने की संभावना बेहद कम है. लेकिन पिछली बार जब दुबई में ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मैच में आमने सामने आए थीं, बाएं हाथ के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohti Sharma) और केएल राहुल को पावरप्ले के पहले तीन ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) के हाथों खो दिया था. अपने पहले बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) ने उम्मीद जगाई थी लेकिन वो भी जल्द आउट हो गए. भारत को एक साझेदारी की सख्त जरूरत थी और तभी पंत ने तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ राहत पहुंचाने का काम किया.

पंत और कोहली की साझेदारी ने धीरे-धीरे भारत को खेल (IND vs PAK) में वापस लाना शुरू कर दिया लेकिन रन रेट चिंता का विषय बना रहा. 11 ओवर खत्म होने पर भारत ने तीन विकेट पर सिर्फ 66 रन बनाए थे. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने तेज गेंदबाज हसन अली को गेंद थमाई. पंत ने फैसला किया कि यह आक्रमण शुरू करने का समय है. उन्होंने हसन अली को लगातार एक हाथ से छक्के लगाए. पहले स्क्वायर लेग के ऊपर जबकि दूसरा स्ट्रेट लॉन्ग ऑफ के ऊपर.

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर12 मुकाबले से पहले, पंत ने 2021 में इस टूर्नामेंट के आखिरी सीजन में अपने कारनामों को याद किया.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए Gautam Gambhir ने चुनी भारतीय प्लेइंग 11, PAK के खिलाफ मोहम्मद शमी को दिया ये खास रोल

भारतीय प्लेइंग XI में ऋषभ पंत और DK, एक साथ! सुनील गावस्कर ने बताई टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट टीम इंडिया

पंत ने ICC को बताया, "मुझे याद है कि मैंने एक ही ओवर में हसन अली को दो छक्के मारे थे. हम रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे और फिर हमने एक साझेदारी की थी - मैं और विराट. हम रन रेट बढ़ा रहे थे और मैंने उसे एक हाथ से दो छक्कों के लिए मारा... मेरा विशेष शॉट."

इस मैच के बाद से काफी कुछ बदल गया है. रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया और दिनेश कार्तिक के फिनिशिंग कौशल के कारण धीरे-धीरे पंत प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) से बाहर होने लगे. भारत-पाकिस्तान मुकाबले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पंत ने कहा कि बहुत कुछ दांव पर लगा है क्योंकि दोनों टीमों के फैंस भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.

पंत ने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा खास होता है क्योंकि उस मैच को लेकर हमेशा की तरह विशेष उत्साह है. न केवल हमारे लिए, बल्कि प्रशंसकों और सभी के लिए बहुत सारी भावनाएं शामिल हैं. यह एक अलग तरह की भावना है, एक अलग तरह का माहौल है जब आप मैदान पर जाते हैं और जब आप मैदान पर उतरते हैं, तो आप यहां और वहां लोगों को चियर करते देखते हैं. यह एक अलग माहौल है और जब हम अपना राष्ट्रगान गा रहे थे, तो वास्तव में मेरे रोंगटे खड़े हो गए."

Ravi Ashwin टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में कैसे अलग हैं? महान Muttiah Muralitharan ने दिया जवाब

Virendra Sehwag ने बताया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टॉप स्कोरर, भारत नहीं इस PAK बल्लेबाज का लिया नाम

Shaheen Afridi के लिए अतिरिक्त तैयारी, महामुकाबले से पहले Rohit Sharma ने नेट्स पर जमकर की प्रैक्टिस

भारत के फैसले के बाद ताबूत में Pakistan Cricket!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: