विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2024

Rishabh Pant: "अभी तो टूर्नामेंट...", गुजरात टाइटंस को घर में हराने के बाद जीत से गदगद कप्तान ऋषभ पंत ने कर दिया बड़ा ऐलान

Rishabh Pant; DC vs GT: दिल्ली ने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए गुजरात टाइटन्स की टीम को उसके ही मैदान पर 89 रन पर समेट दिया.

Rishabh Pant: "अभी तो टूर्नामेंट...", गुजरात टाइटंस को घर में हराने के बाद जीत से गदगद कप्तान ऋषभ पंत ने कर दिया बड़ा ऐलान
Rishabh Pant on win vs GT IPL 2024

Rishabh Pant on Win vs GT: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस (DC vs GT) को छह विकेट से हराने के बाद कहा कि वे अब भी टूर्नामेंट में यहां से सुधार कर सकते हैं. पंत ने शानदार कप्तानी के अलावा विकेट के पीछे भी फुर्ती दिखाते हुए दो स्टंपिंग और दो कैच लपके. उन्होंने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए गुजरात टाइटन्स की टीम को उसके ही मैदान पर 89 रन पर समेट दिया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच' पंत (Rishabh Pant Player of the match) ने मैच के बाद कहा, ‘‘बहुत सारी चीजें हैं जिनके बारे में खुश होना चाहिए. हमने चैम्पियन मानसिकता के बारे में बात की और हमारी टीम ने इसके बारे में बात की. निश्चित रूप से हमारे गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ में से एक रही. ''

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम यहां से अब भी सुधार कर सकते हैं. '' अपने प्रदर्शन पर पंत ने कहा, ‘‘मैदान पर आने से पहले एकमात्र विचार यह था कि मैं मैदान पर और बेहतर करना चाहता था. जब मैं अपना रिहैबिलिटेशन कर रहा था तो भी यही विचार दिमाग में था. '' पंत ने लक्ष्य के बारे में कहा, ‘‘हमने केवल यही बातचीत की थी कि इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना है क्योंकि कुछ अन्य मैचों में जिसमें हम हार गये थे, हमने नेट रन रेट अंक गंवा दिये थे. ''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com