विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2024

Rishabh Pant: "चोट के बाद मैं...", टीम इंडिया के जीत के बाद पंत ने दिया भावुक बयान, शतक लगाने को लेकर कही ये बात

Rishabh Pant on Team India Win: भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Rishabh Pant: "चोट के बाद मैं...", टीम इंडिया के जीत के बाद पंत ने दिया भावुक बयान, शतक लगाने को लेकर कही ये बात
Rishabh Pant on His Century after win vs BAN

Rishabh Pant on Team India Win: भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश को 280 रन (IND Beat BAN in First Test) से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली. जीत के लिए 515 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गयी. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शंटो ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाये. बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र के अंदर 76 रन जोड़ कर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये.

पंत ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा 

ये बहुत खास है, सबसे पहले मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है और दूसरी बात चोट के बाद मैं तीनों फार्मेंट में खेलना चाहता था, यह इस प्रारूप में मेरा पहला मैच था और उम्मीद है कि मैं बेहतर प्रदर्शन करूंगा. निश्चित रूप से यह भावनात्मक था, मैं प्रत्येक खेल में रन बनाना चाहता था. टेस्ट क्रिकेट में वापस आना, जहां मैं सबसे अधिक हूं, मैदान पर होना मुझे किसी भी चीज़ से अधिक खुशी देता है. मुझे नहीं पता कि लोग बाहर क्या कहते हैं, मैंने अपने तरीके से स्थिति को पढ़ने की कोशिश की, जब आप 30-3 पर होते हैं तो आपको साझेदारी बनाने की जरूरत होती है और यही मैंने गिल के साथ किया. एक ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा करना जिसके साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है, विशेष है.

भारत ने इस मैच की पहली पारी में अश्विन (113) और जडेजा (86) के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी के दम पर 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पहली पारी को 149 रन पर समेट दिया था. भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की थी. टीम के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 119 जबकि टेस्ट में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 109 रन का योगदान दिया था.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: