
- इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जो फरवरी 2021 के बाद उनका पहला टेस्ट मैच होगा.
- उपकप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वे फील्ड पर अपना पूरा प्रयास देंगे और जोफ्रा आर्चर के साथ मुकाबला रोमांचक होगा.
- ऋषभ पंत ने कहा कि वह अपने क्रिकेट का लुत्फ़ उठाते हैं और अपना 200 प्रतिशत देते हैं. यह किसी व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं है.
Rishabh Pant Reaction on Jofra Archer: स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 2021 के बाद से अपने पहले टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि इंग्लैंड ने उन्हें भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. पांच मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है और तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने आर्चर को टीम में शामिल करके अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की कोशिश की है. वह टीम में जोश टंग की जगह लेंगे. इंग्लैंड की पुरुष टीम ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए अपनी एकादश में एकमात्र यही बदलाव किया है. जबकि भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान अभी नहीं किया है.
लॉर्ड्स टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय खेमे से उपकप्तान ऋषभ पंत मीडिया के सामने आए. ऋषभ पंत से जोफ्रा आर्चर का सामना करने को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा,"जब भी मैं फील्ड पर होता हूं. मैं अपना क्रिकेट लुत्फ़ उठाता हूं और अपना 200 प्रतिशत देता हूं. यह किसी व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं. बस फील्ड पर रहे. अच्छा मुकाबला होने वाला है. वह भी लंबे ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं. देखते हैं यह कैसा होता है. मुझे खुशी है कि वह वापस आ गए हैं."
लंबे समय बाद जोफ्रा आर्चर की वापसी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को एक बयान में कहा,"ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नॉटिंघमशर के जोश टंग की जगह लेंगे. फरवरी 2021 के बाद से यह आर्चर का पहला टेस्ट मैच होगा. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही अहमदाबाद में खेला था." कोहनी और पीठ की चोटों के बाद आर्चर ने 2021 से इंग्लैंड के लिए केवल सीमित ओवर की क्रिकेट की खेली है. इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से 13 टेस्ट मैचों में 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं.
भारतीय टीम में बुमराह की वापसी
शुभमन गिल पहले ही कह चुके हैं कि बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी कर रहे हैं. क्या इसके अलावा भी टीम में बदलाव होगा, इसको लेकर जब ऋषभ पंत से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि विकल्प अभी भी खुले हैं. बातचीत अभी भी जारी है. 3-1 होगा या 3-2 होगा, यह हमें कल ही पता चलेगा. क्योंकि हो ये रहा है कि जब आप विकेट देखते हैं तो कभी कभार दो दिन में यह अपना रंग बदलती है. नमी भी कम होती है. हम विकेट देखकर कॉल लेंगे कि यह कैसे खेलती है."
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में कप्तान शुभमन गिल के बल्ले को कैसे खामोश करेगी इंग्लैंड? बोन स्टोक्स बोले- "हमारे पास स्पष्ट..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं