
- तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के अंत तक भारत को मैच जीतने के लिए 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट की जरूरत थी.
- ऋषभ पंत को जोफ्रा आर्चर ने 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया, पंत ने 12 गेंदों में 9 रन बनाए.
- भारत ने चौथे दिन अच्छी स्थिति बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड ने 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे.
Rishabh Pant India vs England 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 135 रनों की जरूरत थी और इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार थी. आखिरी दिन का खेल शुरू होने के साथ ही टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब ऋषभ पंत को जोफ्रा आर्चरफ ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 21वें ओवर की पांचवी गेंद पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पड़ने के बाद अंदर आई. ऑफ स्टंप के करीब थी गेंद. ऋषभ पंत ने डिफेंस किया, लेकिन गेंद उनके डिफेंस को चीरती हुई स्टंप से टकराई और लेग स्टंप उखड़ गया. पंत 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए.
JOFRA ARCHER YOU BEAUTY 😍
— World Sports (@worldsports__) July 14, 2025
Rishabh Pant single hand batter can't survive against quality bowling.#ENGvINDpic.twitter.com/XH1SCvDI4t
इससे पहले भारत को रविवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया, लेकिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मेहमान टीम के स्टंप तक 58 रन तक चार विकेट चटका दिए थे. भारत अच्छी शुरूआत नहीं कर सका और दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए. करूण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (06) ब्रायडन कार्स का शिकार हुए. नाइट वॉचमैन आकाश दीप को बेन स्टोक्स के आउट करते ही स्टंप हो गया. मैच का पांचवां दिन रोमांचक होगा क्योंकि जीत के लिए भारत को 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं