Ricky Ponting on Jasprit Bumrah: भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. बुमराह के बारे में अब ये बातें सामने आ रही है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. दरसअल, बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड वनडे टीम जारी की,जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम गायब है. बुमराह को पहले तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब अपडेटेड टीम में उनका नाम नहीं है. जिसके बाद से ये कयास लगने लगे हैं कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि क्रिकेट बोर्ड की ओर से बुमराह की अनुपस्थिति की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन उन्हें टीम से बाहर किए जाने से चिंताएं बढ़ गई हैं.
वहीं, अब ये भी चिंता सताने लगी है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले तक बुमराह फिट हो जाएंगे. इसी बहस के बीच रवि शास्त्री ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया, जिसने इस बहस को तेज कर दिया. रवि शास्त्री ने बुमराह की असमंजस की स्थिति पर रिएक्ट किया और कहा है कि "यदि बुमराह फिट नहीं हो पाते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाते हैं तो फिर भारतीय टीम के लिए खिताब को जीतना मुश्किल हो जाएगा".
वहीं, अब रिकी पोंटिंग ने भी जसप्रीत बुमराह (Ricky Ponting Big Statement on Jasprit Bumrah) को लेकर बयान दिया है. पोंटिंग ने ICC रिव्यू पर कहा है कि, "भारत के लिए एक अच्छी बात है कि टीम में अब मोहम्मद शमी है जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को मदद कर सकते हैं".
पोंटिंग ने ICC रिव्यू पर बुमराह को लेकर बात करते हुए कहा, "सबकी नज़र मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ चल रही सीमित ओवरों की सीरीज़ में चोट से उबरकर भारत के लिए वापसी की है. जब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में आया था, तो मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि बुमराह के पास बैकअप के तौर पर शमी नहीं थे और उन्हें ज़्यादातर भार उठाना पड़ा."
पोंटिंग ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " बाद में शायद यही हुआ, और इसी वजह से बुमराह चोटिल हो गए, शमी के न होने की वजह से उन्हें शायद उस सीरीज़ में थोड़ी ज़्यादा गेंदबाज़ी करनी पड़ी. तो देखिए, अगर शमी फिट हैं, तो यह भारत के लिए सकारात्मक है." भारत अपना ICC चैंपियंस ट्रॉफी अभियान 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ़ शुरू करेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं