
Ricky Ponting on Mitchell Owen: पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन (Mitchell Owen in Punjab Kings) को लेकर बात की है और उन्हें इस आईपीएल का सबसे 'रोमांचक पैकेज' करार दिया है. बता दें कि मिशेल ओवेन को पंजाब किंग्स टीम (Punjab Kings in IPL 2025) में ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. पोंटिंग को पूरा भरोसा है कि मिशेल ओवेन इस आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को रोमांचित कर देंगे. पोंटिंग ने ओवेन को बिग बैश लीग में खेलते देखा है और उनकी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए थे.
पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि इस सत्र के अंतिम चरण के लिए मिशेल ओवेन को अपनी टीम में शामिल करके हम सभी बहुत खुश हैं.."वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो होबार्ट हरिकेंस के साथ बीबीएल में वास्तव में प्रभावशाली रहा है, जिसे मैंने बहुत करीब से देखा है, खासकर पिछले 12 महीनों में..हमारे दूसरे सहायक कोच, जेम्स होप्स, ने हरिकेंस में उनके साथ काम किया है.आप जानते हैं, वह एक बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी है, बहुत ही रोमांचक पैकेज है. "
पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, "मिशेल ओवेन किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर सकता है, इसलिए वह हमारे लिए वास्तव में अच्छा होगा. इसलिए मैं उसे टीम का हिस्सा बनाने के लिए काफी उत्साहित हूं और जल्द से जल्द उसके टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं."
𝐀𝐮𝐬𝐬𝐢𝐞 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐨𝐮𝐬𝐞! 💥🔥 pic.twitter.com/hpkpDbelng
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 5, 2025
मिशेल ओवेन की बात करें तो इस क्रिकेटर ने अबतक 34 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान 646 रन बनाने में सफल रहे हैं. ओवेन ने अपने टी-20 करियर में अबतक दो शतक जमाए हैं. यह ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज मैच विनिंग पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. अब ये देखना है कि मैक्सवेल की जगह टीम में जगह पाकर ओवेन किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं और कैसे पंजाब किंग्स को फायदा पहुंचाने में सफल रह सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं