विज्ञापन

RCB vs KKR: आरसीबी का प्ले-ऑफ हुआ लगभग पक्का, रविवार को यह परिणाम खोलेगा 'दरवाजा'

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders: शनिवार को रद्द हुए मुकाबले से केकआर को भी एक अंक मिला, लेकिन किंग खान की टीम प्ले-ऑप की रेस से बाहर हो गई

RCB vs KKR: आरसीबी का प्ले-ऑफ हुआ लगभग पक्का, रविवार को यह परिणाम खोलेगा 'दरवाजा'
Indian Premier League: रद्द हुए मुकाबले से आरसीबी एक अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs KKR) और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला बारिश से धुलने के साथ ही केकेआर की प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से समाप्त हो गईं, तो वहीं आरसीबी ने रद्द हुए मैच से एक प्वाइंट लेकर खुद को प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया. अब आरसीबी के 12 मैचों में 8 जीत और 3 हार से 17 अंक हो गए हैं. वैसे इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि उसकी प्ले-ऑफ राउंड में जगह लगभग पक्की हो गई है. और अगर रविवार को परिणाम ठीक वैसा रहता है, जैसा नया गणित बता रहा है, तो RCB आधिकारिक रूप से प्ले-ऑफ राउंड में जगह बना लेगा. 

...तो फिर अगले मैच की भी जरूरत नहीं!

शनिवार को रद्द हुए मुकाबले से एक अंक लेकर आरसीबी टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया. अब यहां से उसे आधिकारिक रूप से प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने के लिए अगला मैच खेलने की भी जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसा तभी होगा, जब रविवार को मैचों का परिणाम उसके गणित के हिसाब से आएगा. रविवार को दो मैच खेले जाने हैं. और अगर पंजाब या दिल्ली में से कोई भी एक टीम मैच हार जाती है, तो आरसीबी प्ले-ऑफ राउंड में पहुंच जाएगा. 

केकआर की हुई छुट्टी !

रद्द हुए मैच से किंग खान की टीम भी एक अंक लेने में सफल रही, लेकिन वर्तमान चैंपियन प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गया. पूरे टूर्नामेंट में केकेआर का प्रदर्शन उम्मीदों से बहुत ही ज्यादा खराब रहा. उनके प्रदर्शन में अस्थिरता रही और यह टीम एक ईकाई के रूप में खेलने में नाकाम भी रही. वहीं, इसमें भी दो राय नहीं कि कोलकाता को पिछले मेन्टॉर गौतम गंभीर की भी कमी बहुत ज्यादा खली. 

रविवार को है डबल हेडर!

ब्रेक के बाद आईपीएल की शुरुआत फैंस की उम्मीदों के हिसाब से नहीं रही. शनिवार को छुट्टी के दिन करोड़ों फैंस के मजे पर बारिश ने पानी फेर दिया. लेकिन रविवार का दिन इस भरपाई के लिए तैयार है. जयपुर में राजस्थान का पहला मुकाबला  पंजाब किंग्स से होगा, तो दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली और गुजरात टाइटंस की टीमें सामने होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com