
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मैच के 14वें मुकाबले में मिया मैजिक देखने को मिला. मोहम्मद सिराज ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. सिराज ने पावरप्ले में ही बेंगलुरु का बुरा हाल कर दिया. इस दौरान उन्होंने फिल सॉल्ट का भी विकेट निकाला. फिल सॉल्ट ने सिराज के खिलाफ लंबा शॉट लगाने के मूड में थे, और एक गेंद पहले ही उन्होंने इतना लंबा छक्का लगाया था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी थी. लेकिन अगली ही गेंद पर सिराज ने सॉल्ट को बोल्ड किया और रोनाल्डे वाला सेलिब्रेशन करके इस विकेट का जश्न बनाया.
बेंगलुरू की पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर सॉल्ट ने सिराज को मिडविकेट की दिशा में लंबा छक्का लगाया. यह छक्का 105 मीटर लंबा था, जो इस सीजन का संयुक्त रूप से सबसे बड़ा लंबा छक्का है. लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर सिराज ने पेस से सॉल्ट को बीट किया और उनका विकेट निकाला. सॉल्ट एक बार फिर लंबा छक्का लगाने गए थे, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए.
यहां देखें वीडियो
A Phil Salt orbiter 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
followed by...
A Mohd. Siraj Special \|/ 🫡
It's all happening in Bengaluru 🔥
Updates ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/a8whsXHId3
बात अगर फिल सॉल्ट और मोहम्मद सिराज के आंकड़ों की करें दो, आईपीएल में सॉल्ट ने सिराज की 28 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 56 रन निकले हैं. उनका औसत 28 का है जबकि स्ट्राइक रेट 200 का है. दो मैकों पर सिराज ने सॉल्ट को बोल्ड किया है.
यह भी पढ़ें: दो महीने, 13 मैच, तीन टीमों... बीसीसीआई ने किया भारत के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फिल सॉल्ट ने जड़ा सबसे बड़ा छक्का, स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी गेंद, देखते रह गए सिराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं