"खिलाड़ियों में नहीं कोई अहंकार, पूर्व खिलाड़ियों को", रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को दिया ऐसा जवाब

Ravindra Jadeja on Kapil Dev: भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव के बयान पर अब रवींद्र जडेजा ने रिएक्ट किया है और अपनी बात रखी है.

Ravindra Jadeja, जडेजा का पलटवार

Ravindra Jadeja on Kapil Dev: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने हाल ही में कहा कि टीम के स्टार खिलाड़ियों में पैसों के कारण अहंकार आ गया है. इसलिए ये खिलाड़ी पूर्व क्रिकेटरों के पास जाकर उनसे सलाह नहीं लेते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान के इस बयान ने फैन्स के बीच भी खलबली मचा दी थी. वहीं, अब महान कप्तान के बयान पर भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जेडजा ने रिएक्ट किया है. बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में जडेजा ने इस बारे में अपनी राय दी है और कहा है कि टीम के खिलाड़ियों में किसी तरह को कोई भी अहंकार नहीं है. 

जडेजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने कब ऐसा कहा है, मैं सोशल मीडिया पर ऐसी बातें सर्च नहीं करता हूं. देखिए सभी को अपनी बात कहने का हक है. पूर्व क्रिकेटरों को पूरा अधिकार है कि वो क्या सोचते हैं उसे कहने का, मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी खिलाड़ी को घमंड..अहंकार है.."

बता दें कि हाल ही में द वीक के साथ एक साक्षात्कार में, कपिल ने कहा था: "कभी-कभी, जब बहुत अधिक पैसा आता है, तो अहंकार आ जाता है.. इन क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं.. "


दरअसल, दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम की कड़ी आलोचा हुई थी.  कपिल देव ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भी फटकार लगाई थी.  वहीं, दूसरी ओर जडेजा ने कहा कि, "भले ही हमें दूसरे वनडे में हार नसीब हुई है लेकिन हम तीसरे मैच को जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेंगे. 

जडेजा ने कहा कि, "खिलाड़ी सिर्फ टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उनका कोई निजी एजेंडा नहीं है. हर कोई अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा है और हर कोई मेहनती है.. किसी ने भी कुछ भी हल्के में नहीं लिया है. वे अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं." वनडे सीरीज का तीसरा मैच एक अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला वनडे मैच भारत ने जीता था तो वहीं, दूसरा वनडे मैच वेस्टइंडीज ने जीता था और इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. 

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* "OUT या NOT OUT.." बेन स्टोक्स ने लिया स्टीव स्मिथ का कैच, अंपायर ने नहीं दिया आउट, खिलाड़ियों को लगा सदमा, Video
* IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की वापसी से बदलेगा भारतीय XI का समीकरण, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को लेकर खड़ा हुआ कंफ्यूजन