Ravindra Jadeja on Ashwin retirement : अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर अब रविंद्र जडेजा ने रिएक्ट किया है. जडेजा ने बताया है कि उन्हें अश्विन के रिटाय़रमेंट के बारे में पहले से कुछ भी पता नहीं था. जडेजा ने मीडिया से बात करते हुए अश्विन को लेकर रिएक्ट किया और कहा कि, "मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस से 5 मिनट पहले ही अश्विन के रिटायरमेंट के बारे में पता चला था". बता दें कि ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने मीडिया के सामने आकर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी.
जडेजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे इसके बारे में आखिरी क्षण में ही पता चला. जब वह प्रेस को संबोधित करने आए, उससे ठीक पहले.. मुझे लगता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से 5 मिनट पहले ही लोगों ने मुझे बताया कि ऐसा होने वाला है. जाहिर है, मैं हैरान था क्योंकि हम दोनों उस दिन पूरे दिन साथ बैठे थे.. उन्होंने कोई संकेत भी नहीं दिया. मुझे आखिरी क्षण में पता चला. हां, हम सभी अश्विन के दिमाग और उसके काम करने के तरीके को जानते हैं."
अश्विन के संन्यास के समय ने क्रिकेट जगत को चौंका कर दिया है. हालांकि, जडेजा ने इस बात पर जोर दिया कि टीम के लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अश्विन की जगह लेने वाले युवा खिलाड़ी को आने वाले दिनों में जितना संभव हो उतना अनुभव मिले. जड्डू ने आगे कहा, " हमें आगे बढ़ना होगा.भारत में ऐसा नहीं है कि आपको कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं मिलेगा जो उनकी जगह ले सके, हर कोई जानता है कि हमें कोई न कोई खिलाड़ी जरूर मिलेगा. यह एक युवा खिलाड़ी के लिए अच्छा मौका होगा जो टीम में आता है और इस स्तर पर खुद को साबित करता है."
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस समय बराबरी पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं