
- पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स के हैंडशेक विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
- अश्विन ने कहा कि यदि वे होते तो मैच को अंत तक जारी रखते और खिलाड़ियों को शतक बनाने का पूरा मौका देते.
- अश्विन ने रविंद्र जडेजा पर शतक बनाने को लेकर की गई टिप्पणी को गलत माना और यह गेंदबाज की गलती नहीं कहा.
Ravichandran Ashwin on Ben Stokes' Handshake controversy : "मैं होता तो आखिर तक बैटिंग करता रहता". यह कहना है पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आर अश्विन का. आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पत्रकार विमल कुमार के साथ बात करते हुए बेन स्टोक्स के हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है. जिसमें उन्होंने 'Ben Stokes handshake' विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वह इस बात से भी खफा हैं कि "रविंद्र जडेजा को कहा गया कि हैरी ब्रूक (Hary Brook ) की गेंद पर शतक बनाएंगे क्या?
अश्विन का कहना है कि" यह उनकी (jadeja- Washington) की गलती नहीं है कि Hary Brook गेंद डाल रहे हैं. वो कहते हैं "आप चाहे तो एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) और एंडरसन को भी ले आयें. एक खिलाड़ी ने पूरे दिन मेहनत की है तो क्या वह शतक नहीं बनाएं. आप कह रहे हैं कि आपके गेंदबाज को आप थकाना नहीं चाहते थे.. यह आपकी मर्जी है."
अश्विन के कहना है कि वह होते या वह टीम के कप्तान होते तो आखिर तक खेल होने देते. उनका कहना है कि इंग्लैंड इस ड्रा से मायूस था और वह नहीं चाहता था कि भारतीय खिलाड़ी खुश हों. वह यह भी कहते हैं कि जब एक खिलाड़ी ने पूरे दिन मेहनत की है तो कैसे वह शतक बनाकर खुश होने का अधिकार खो सकता है."
ashwin cooking these hypocrites my absolute fav genre. i knew he'd be cooking all these stokes, brooks and crawleys and he never disappoints😅 pic.twitter.com/PnabOLx8R8
— Sneहाहाहा (@__Sn_e_ha__) July 28, 2025
बता दें कि ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जब भारत ने बेन स्टोक्स की ड्रॉ के लिए हैंडशेक की पेशकश ठुकरा दी, उसके बाद रवींद्र जडेजा ने ब्रुक की गेंद पर छक्का जड़ा और फिर उसी पार्ट-टाइम गेंदबाज की फुल टॉस गेंद पर चौका लगा दिया. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने भी ब्रुक के खिलाफ एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका मारते हुए जडेजा के साथ अपनी साझेदारी को 200 रन तक पहुंचाया. फिर एक खूबसूरत फ्लिक शॉट के जरिए दो रन लेकर सुंदर ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और मैच औपचारिक रूप से ड्रॉ हुआ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं