विज्ञापन
Story ProgressBack

अश्विन ने स्टेडियमों को लेकर कह दी बड़ी बात, क्या आईसीसी, बीसीसीआई देंगे ध्यान

IPL 2024: जिस तरह आईपीएल में क्रिकेट देखने को मिली है, आर अश्विन की बात पूरी तरह से सही दिख रही है. और हो सकता है कि आने वाले समय में आईसीसी और आईपीएल गवर्निंग बॉडी इस पर गंभीरता से विचार करे

Read Time: 2 mins
अश्विन ने स्टेडियमों को लेकर कह दी बड़ी बात, क्या आईसीसी, बीसीसीआई देंगे ध्यान
Ravichandran Ashwin: अश्विन ने बड़ी बात कह दी है, जो आगे बहुत दूर तक जाएगी
नई दिल्ली:

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) नियमित अंतराल पर ऐसे विषयों के बारे में बोलते रहते हैं, दो दुनिया भर में डिबेट का विषय बन जाते हैं. और उनके कथन पर प्रतिक्रिया आती रहती हैं. अब अश्विन ने शनिवार को कहा कि धुनिक समय में बल्लेबाजी का इस तरह से विकास हो रहा है कि अविश्वसनीय पावर-हिटिंग धीरे-धीरे क्रिकेट स्टेडियमों के आकार को अप्रासंगिक बना रही है और उन्हें डर है कि यह प्रवृत्ति खेल को एकतरफा बना सकती है. अश्विन की टिप्पणी इस साल के आईपीएल में टीमों द्वारा बनाए जा रहे बड़े स्कोर के संदर्भ में आयी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सत्र में दो बार इस लीग का सबसे बड़े स्कोर ( 277 और 287) का रिकॉर्ड बनाया. इंपैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद मौजूदा आईपीएल सत्र में टीमों ने कई बार 250 रन के आंकड़े को पार किया.

Advertisement

अश्विन ने कहा, ‘कुछ समय पहले बनाए गए स्टेडियम आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं. उस समय जो बल्ले इस्तेमाल किए जाते थे, उनका इस्तेमाल अब गली क्रिकेट में नहीं होता है. प्रायोजकों के एलईडी बोर्डों के इस्तेमाल के कारण बाउंड्री पहले ही 10 गज कम हो गयी है.' अश्विन ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही.

अश्विन का मानना है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में खेल एकतरफा हो जाएगा. अपनी बातों को सीधे तरीके से रखने वाले अश्विन ने कहा, ‘आज के दौर में खेल एक तरफ (बल्लेबाज) बहुत ज्यादा झुका हुआ है। यह किसी को परेशान कर के किसी को खुश करने जैसा है. गेंदबाजों को मानसिक तौर पर प्रोत्साहन की जरुरत है.' अश्विन ने हालांकि उम्मीद जतायी कि इन परिस्थितियों में भी एक अच्छा गेंदबाज अपनी पहचान बनाएगा और अपने नये कौशल के साथ खुद को साबित करना जारी रखेगा. अश्विन ने कहा, ‘जब खेल संतुलन बदलता है और आपको जवाब ढूंढने होते हैं. खुद को अलग दिखाने के लिए यह अच्छा मौका होता है.'

Advertisement

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
VIDEO: वर्ल्ड कप का गम हुआ ताजा, टूटे दिल से विराट कोहली ने फिर किया वही काम
अश्विन ने स्टेडियमों को लेकर कह दी बड़ी बात, क्या आईसीसी, बीसीसीआई देंगे ध्यान
These 3 big characteristics makes Gautam very "Gambhir" contender to be Team India next head coach
Next Article
ये 3 बडे़ गुण गौतम को बनाते टीम इंडिया के हेड कोच पद का "गंभीर" दावेदार, जुड़ेंगे तो बदलेंगे टीम इंडिया के तेवर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;