Ravichandran Ashwin's surprising stats: फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा है कि दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अचानक से ही बीच दौरे से संन्यास लेकर भारत वापस क्यों लौट आए? जितनी कलम, उतने नजरिए, जितने मुंह, उनती बातें! बहरहाल, भारतीय क्रिकेट के महान बॉलरों में से एक टेस्ट क्रिकेट से विदा हो गया..लेकिन जरा रुकिए, ठहरिए! अश्विन को बॉलर कहने से पहले रुकिए. सच यह है कि वह टेस्ट इतिहास के तीसरे सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. नहीं हुआ न भरोसा एक बार को, लेकिन यह दो सौ फीसद सच है.
इस तूफानी रिकॉर्ड के साथ हुआ समापन
अश्विन ने अपने करियर का समापन टेस्ट में 5503 रन और 537 विकेटों के साथ किया, तो वनडे में उनके 156 विकट रहे. वहीं, टी20 में अश्विन के खाते में 184 रन और 72 विकेट रहे. कुल मिलाकर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का समापन 4,394 रन और 765 विकेटों के साथ किया.
सिर्फ दो ही दिग्गज अश्विन से आगे
यहां ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अश्विन से ज्यादा रन बनाए हैं, उसमें से दो ही ऐसे हैं, जिन्होंने इस ऑफ स्पिनर से ज्यादा विकेट चटकाए. अगर कुल शतक और पारी में पांच विकेटों को लेकर आगे बढ़ा जाए, तो अश्विन ने छह शतक और 37 बार पारी में पांच विकेट लिए. क्रिकेट इतिहास में उनसे अलग केवल चार ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अश्विन जितने पांच बार विकेट लिए. लेकिन इनमें से कोई भी दो से ज्यादा शतक नहीं बना सका. अगर आप आईसीसी की इन-हाउस रैंकिंग प्रणाली पर गौर करेंगे, तो पाएंगे कि अश्विन के आखिरी 93 में से 70 टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर वह सर्वकालिक तीसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं.
यह आंकड़ा बहुत ही स्पेशल है
एक मूल आंकड़ा ऐसे ऑलराउंडरों का भी है, जिन्होंने टेस्ट तीन हजार और तीन सौ विकेट का डबल बनाया.इसमें से सात ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनक बल्ले से औसत 25 से ज्यादा और बॉलिंग में 30 गेंद प्रति विकेट से कम रहा. चलिए इसी पैमाने पर जानिए कि दुनिया के पांच शीर्ष ऑलरांडर कौन हैं. वे हरफनमौला जिन्होंने 3000 रन और 300 विकेट का डबल बनाया. बैटिंग में 25 से ज्यादा औसत गेंदबाजी में 30 गेंद से नीचे प्रति विकेट के तूफानी प्रदर्शन के साथ. आप गौर फरमा लें
नाम मैच रन बैटिंग औसत शतक बॉलिंग औसत
कपिल देव 131 5248 31.05 8 29.64
शान पोलाक 108 3781 32.31 2 23.11
आर. अश्विन 106 3503 25.75 6 24.00
इयान बॉथम 102 5200 33.54 14 28.4
इमरान खान 88 3807 37.47 6 22.81
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं