
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर हो रहे विवाद पर अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने खलबली मचा दी है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने की बात हो रही है जिसे पाकिस्तानी बोर्ड नहीं मानना चाह रहा है. आईसीसी (ICC) ने भी पाकिस्तानी बोर्ड को 'हाइब्रिड मॉडल' को मानने की बात की है. अगर पाकिस्तान नहीं मानता है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान से बाहर कराया जाएगा.
इसके अलावा पाकिस्तान ये भी चाह रहा है कि यदि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा तो फिर भारत में होने वाले आगे के आईसीसी टूर्नामेंट को भी इसी मॉडल के तहत खेला जाना चाहिए. ऐसे में इन सबके विवाद के बीच अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान राशिद लतीफ ने एक ऐसी बात की है जिसकी चर्चा अब हो रही है. इंटरव्यू में राशिद यह कहते हैं, "पंगे किससे ले रहे हो? भाई के घर के बराबर में रहते हैं हम लोग. जहां मैं रहता हूं न भाई का घर है इधर. तो ये जो गेम चला रहे हैं ऊपर से वो छोड़ देना." सोशल मीडिाय पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ-साथ एक ओऱ वीडियो राशिद लतीफ का सामने आया है जिसमें वो खुद को 'भारतीय' करार दे रहे हैं.
Pakistan ex-cricketer Rashid Latif bragging about his connections with most wanted terrorist Dawood Ibrahim:
— Johns (@JohnyBravo183) December 2, 2024
Says "whom are you messing with?" I stay near Bhai's house (ref to Dawood staying in Karachi)
And he wants India to play Champions Trophy SF in Karachi. pic.twitter.com/tDnTELRJDo
सोशल मीडिया पर viral हुए video में, लतीफ कह रहे हैं कि"देश छोड़ने का मतलब यह नहीं है कि हम लोगों को भूल जाएंगे.. हमारा रंग तो नीला ही रहेगा ना? मेरा एक भाई सुल्तानपुर में रहता है और मेरा 90 प्रतिशत परिवार भी वहीं रहता है.. अंग्रेजों ने उत्तर प्रदेश को 'ऊपरी प्रांत' का नाम यूं ही नहीं दिया. बता दें कि राशिद लतीफ साल 1992 से 2003 के बीच 37 टेस्ट और 166 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है .
Rashid latif is now Claiming he is Indian😂😂 pic.twitter.com/YGbfuCDLmp
— The StatPadder (@The_statpadder) December 2, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं