रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद के क्रिकेटर तन्‍मय अग्रवाल के सिर में गेंद लगी, अस्‍पताल में भर्ती

रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद के क्रिकेटर तन्‍मय अग्रवाल के सिर में गेंद लगी, अस्‍पताल में भर्ती

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • हादसे के समय शार्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे तन्‍मय
  • छत्‍तीसगढ़ के मनोज सिंह का शॉट सीधे उनके हेलमेट पर लगा
  • चक्‍कर आने की शिकायत के बाद तन्‍मय को अस्‍पताल ले जाया गया

हैदराबाद के क्रिकेटर तन्‍मय अग्रवाल को बुधवार को उस समय अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा जब रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के तहत खेले जा रहे मैच के दौरान उनके सिर (हेलमेट) पर गेंद लग गई. हैदराबाद और छत्तीसगढ़ का मैच वलसाड में खेला जा रहा है.

21 वर्षीय तन्‍मय शार्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे,  इसी दौरान छत्तीसगढ़ के बल्‍लेबाज मनोज सिंह का स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर खेला गया करारा पुल शॉट सीधे उनके हेलमेट से जा टकराया.

गेंद के हेलमेट से टकराने के बाद तन्‍मय जमीन पर गिर पड़े. चक्‍कर आने की शिकायत के बाद अंपायरों ने मैदान में स्‍ट्रेचर बुलाया. ऐहतियात के तौर पर मेडिकल स्‍टाफ की सलाह पर उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com