विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद के क्रिकेटर तन्‍मय अग्रवाल के सिर में गेंद लगी, अस्‍पताल में भर्ती

रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद के क्रिकेटर तन्‍मय अग्रवाल के सिर में गेंद लगी, अस्‍पताल में भर्ती
प्रतीकात्‍मक फोटो
हैदराबाद के क्रिकेटर तन्‍मय अग्रवाल को बुधवार को उस समय अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा जब रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के तहत खेले जा रहे मैच के दौरान उनके सिर (हेलमेट) पर गेंद लग गई. हैदराबाद और छत्तीसगढ़ का मैच वलसाड में खेला जा रहा है.

21 वर्षीय तन्‍मय शार्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे,  इसी दौरान छत्तीसगढ़ के बल्‍लेबाज मनोज सिंह का स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर खेला गया करारा पुल शॉट सीधे उनके हेलमेट से जा टकराया.

गेंद के हेलमेट से टकराने के बाद तन्‍मय जमीन पर गिर पड़े. चक्‍कर आने की शिकायत के बाद अंपायरों ने मैदान में स्‍ट्रेचर बुलाया. ऐहतियात के तौर पर मेडिकल स्‍टाफ की सलाह पर उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणजी ट्रॉफी, तन्‍मय अग्रवाल, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, हेलमेट, अस्‍पताल में भर्ती, Ranji Trophy, Hyderabad Player, Tanmay Agarwal, सिर में चोट, Chattisgarh, Manoj Singh, Hit On Head