
अम्पायर के फैसले पर गौतम गंभीर हैरान दिखे (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिमाचल के खिलाफ हो रहा है दिल्ली का मैच
अम्पायर ने गौतम को बैट-पैड कैच आउट किया
44 रन बनाकर पेवेलियन लौटे गौतम गंभीर
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) November 12, 2018
अजहर को ईडन गार्डंस पर 'खास सम्मान' देने से गंभीर खफा, बोले-यह BCCI की हार..
इस फैसले पर गंभीर ने पेवेलियन लौटते हुए गंभीर ने नाखुशी जताई. पेवेलियन लौटते हुए वे अम्पायर के इस फैसले से हैरान नजर आए. उन्होंने इशारे से बताया कि गेंद उनके पैड से लगकर गई है. गौरतलब है कि दिल्ली के ओपनर गौतम गंभीर ने हाल ही में दिल्ली की रणजी टीम का कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है, उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज नीतीश राणा को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी थी.
...जब माथे पर लाल बिंदी और काले रंग का दुपट्टा ओढ़े दिखे क्रिकेटर गौतम गंभीर
वीडियो: पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को लेकर यह बोले गंभीर..
उन्होंने इस ट्वीट में लिखा था, ‘अब किसी युवा को कप्तानी सौंपने का वक्त आ गया है और इसलिए डीडीसीए चयनकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस भूमिका के लिये मेरे नाम पर विचार नहीं करें. मैं मैच जीतने के लिये पीछे से नये कप्तान की मदद करूंगा.' 24 वर्षीय राणा मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जिन्होंने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.29 की औसत से रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं