विज्ञापन

Ranji Trophy 2025: बंगाल के अंकित चटर्जी ने तोड़ दिया गांगुली का यह 35 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

Ranji Trophy 2025: बंगाल ने मैच के पहले दिन हरियाणा को पहली पारी में 157 रन पर समेट दिया. इसे बाद आकर्षण अंकित चटर्जी के इर्द-गिर्द सिमट गया

Ranji Trophy 2025: बंगाल के अंकित चटर्जी ने तोड़ दिया गांगुली का यह 35 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड
Haryana vs Bengal, Ranji Trophy 2025:
कोलकाता:

Ankit Chatterjee breaks Ganguly's record: अंकित चटर्जी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अपने पदार्पण मैच में हरियाणा के अनुभवी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपना खाता खोला तो इससे पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली की यादें ताजा हो गईं, क्योंकि यह किशोर वामहस्त बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान को पछाड़कर इस राज्य के लिए रणजी खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. अंकित ने 15 साल और 361 दिन की उम्र में रणजी पदार्पण किया, जबकि गांगुली ने 17 साल की उम्र में बंगाल के लिए अपना पहला मैच 1989-90 में खेला था. यह मैच रणजी ट्रॉफी का फाइनल था जिसमें बंगाल ने दिल्ली को शिकस्त दी थी. बनगांव हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंकित की इस पल तक की यात्रा बलिदान और अथक समर्पण से भरी रही है.

वह कोलकाता मैदान पहुंचने के लिए वह पिछले तीन साल से लगभग हर रोज सुबह साढ़े तीन बजे उठ रहे हैं और 4:25 बजे की बोंगांव-सियालदह लोकल ट्रेन से दो घंटे की यात्रा के बाद आधे घंटे पैदल चलकर कोलकाता मैदान पहुंचते थे. उनकी दिनचर्या रात के नौ या 10 बजे खत्म होती है. अंकित को मैच से दो दिन पहले अपने पदार्पण के बारे में पता चला जब स्थापित सलामी बल्लेबाज और भारत ए क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण मुकाबले से बाहर हो गए. अंकित ने हालांकि घबराने की जगह इस मौके को धैर्य के साथ स्वीकार किया जो उनके बचपन के कोच डोलोन गोल्डर के अनुसार उनका ‘ट्रेडमार्क' गुण रहा है. 

अंकित ने कल्याणी में मैच के बाद अपने ‘सिग्नेचर शॉट' (कवर ड्राइव) के बारे में कहा, ‘यह मेरे लिए बिल्कुल सामान्य था और कल रात मुझे अच्छी नींद भी आई. मैं आक्रामक होने के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन गेंद उस शॉट के लायक थी, इसलिए मैंने ऐसा किया.' दिन का खेल खत्म होते समय बंगाल का स्कोर 10 रन पर एक विकेट था और अंकित पांच रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: