विज्ञापन

IND vs BAN: "पाकिस्तान क्रिकेट में तो...", टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर रमीज़ राजा के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली

Ramiz Raja on Team India Win vs BAN: टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर 2 - 0 से सीरीज अपने नाम किया

IND vs BAN: "पाकिस्तान क्रिकेट में तो...", टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर रमीज़ राजा के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली
Ramiz Raja on Team India Series Win vs BAN

Ramiz Raja on Team India Series Win vs Bangladesh: भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया. बांग्लादेश के 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यशस्वी जायसवाल (51 रन, 45 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) और विराट कोहली (नाबाद 29, 37 गेंद, चार चौके) के बीच तीसरे विकेट की 58 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (08) और शुभमन गिल (06) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे.

भारत की जीत पर रमीज़ राजा ने कहा 

टीम इंडिया ने ये मुकाबला आसानी से जीत लिया, इसमें कोई शक नहीं है की इस समय घर में हराने के लिए टीम इंडिया सबसे मुश्किल टीम है. टीम इंडिया की जो तूती बोल रही है रोहित शर्मा की कप्तानी में वो ओवरसीज जीत से भी बन रहा है इसलिए नहीं की वो वहां टक्कर देते है बल्कि विदेशी पिचों पर मुकाबला जीतते हैं, जिसकी वजह से धाक बन चुकी है. बांग्लादेश को बहुत कुछ करना था भारत जैसी कामयाब टीम के खिलाफ. बांग्लादेश ने भारत को मुश्किल में जरूर डाला, लेकिन बहुत कम समय के लिए. आजकल टेस्ट मैच जितना तो एक सपना ही हो गया है किसी भी मेहमान टीम के लिए, लेकिन बांग्लादेश के पास इतना सामर्थ नहीं था की वो 5 दिन तक भारत को चैलेंज कर सके. 

रमीज़ राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कहा

भारतीय टीम की तुलना में पाकिस्तान क्रिकेट को रमीज़ राजा ने कहा पाकिस्तान में शुरुआती ग्रोथ के बाद फिर वो वापस वही आ जाते हैं और एक समय के बाद फिर प्रदर्शन ढलान पर चली जाती है, बहुत सारे उदहारण है हमारे यहाँ आप तेज़ गेंदबाज़ो को ले या बल्लेबाज़ों को लें, लेकिन भारत के सफलता के पीछे एक बड़ी चीज़ ये है की वो सीखते है और उस चीज़ को बरकरार रखती है 

इससे पहले भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: "सत्यानाश कर दिया...", भारत के अनोखे कारनामें को देख चौंके पाकिस्तान के 'विराट कोहली', बयान ने मचाई सनसनी
IND vs BAN: "पाकिस्तान क्रिकेट में तो...", टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर रमीज़ राजा के बयान ने विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली
Jasprit Bumrah gets new name after 11-wicket Test series against Bangladesh
Next Article
IND vs BAN: टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारत के जसप्रीत बुमराह को मिला नया निकनेम, पूर्व दिग्गज ने किया ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com