विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त, कल एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो कोलकाता और मुंबई के बीच खेला जाएगा, तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिनेश कार्तिक को दिया गया जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस तरह की पारे से काफी खुश हूँ और बड़ी बात ये है कि टीम को जीत दिला सका| आगे कहा कि मुझे लगता है कि मैंने इस साल अपने साथ न्याय करने के लिए एक सचेत प्रयास किया क्योंकि पिछले साल मुझे लगा कि मैं और बेहतर कर सकता था। इस बार जिस तरह से मैंने प्रशिक्षण लिया वह काफी बेहतर था। उस व्यक्ति को श्रेय जिसने मेरे साथ प्रशिक्षण लिया। मैं खुद को यह बताने के लिए सचेत प्रयास कर रहा हूं कि मैं अभी तक पूरा नहीं हुआ हूं। जब मैं अंदर गया तो हमें 12 रन प्रति ओवर की जरूरत थी और चलते रहना था। मैं इन स्थितियों के लिए प्रशिक्षण लेता हूं और खुश हूँ कि वैसी एक पारी खेल सका|

विनिंग कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बात करते हुए कहा कि इस तरह के रन चेज़ में आपको कुछ बेहतरीन किरदारों की जरूरत है और डीके उतना ही शानदार किरदार है जितना आपको मिल सकता है। दबाव में उनका धैर्य अद्भुत है। वह वास्तव में शांत हैं और हमारे लिए इतनी बड़ी उपलब्धि हैं। हमने 18वें ओवर तक वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और फिर जोस को कुछ अच्छे शॉट मिले। एक स्कोर मिला जो हमने सोचा था कि परिस्थितियों के साथ थोड़ा ऊपर-बराबर था और सतह थोड़ा घूम रही थी। हमने हालांकि काफी अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर युजी ने उन्हें वापस लाने के लिए वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।

संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा कि मैं एक भी पल का जिक्र नहीं कर सकता जहां हमने मैच गंवाया। मुझे लगा कि टॉस हारने के बाद इतने धीमे विकेट पर हमने बोर्ड पर एक बढ़िया टोटल लगाया था। डेथ पर जोस और हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी की। ओस आने के साथ मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना भी एक अच्छा प्रयास था। ओस आने पर कहा कि मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था। डीके बहुत अनुभव वाला व्यक्ति है। हमें बस अपना समय फील्ड सेट करने के लिए निकालने की जरूरत है। इस हार से बाहर निकलने के लिए बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं, और हम बहुत सी चीजें भी सीख सकते हैं।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

ऐसा लगा कि यहाँ से बैंगलोर बड़ी आसानी से इस मुकाबले को चुरा ले जायेगी लेकिन ये टी20 गेम है दोस्तों यहाँ एक ही ओवर में मुकाबला पलट जाता है| वही हुआ, महज़ 32 रनों के अंदर टीम ने अपने पांच बल्लेबाज़ गंवा दिए और मुकाबले पूरी तरह से राजस्थान की तरफ झुक गया| फिर लगा कि बैंगलोर मुकाबले से दूर रह गई लेकिन तब आये कार्तिक और अपनी खतरनाक बल्लेबाज़ी से मैच के रुख को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| हालाँकि एक खराब शॉट खेलकर 45 के स्कोर पर शाहबाज़ ने अपना विकेट बोल्ट को दे दिया| तब 13 गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी जहाँ से दूसरे छोर पर कार्तिक मौजूद थे जिन्होंने बाक़ी का काम शानदार तरीके से पूरा करते हुए टीम को 4 विकटों से एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई|

दूसरी ओर युज्वेंद्र चहल की भी तारीफ़ होनी चाहिए, आज उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने से चूक गए| चतुर, चालाक, चंचल यूजी चहल, वाह जी वाह क्या कमाल की गेंदबाजी वो भी दबाव के अंदर, ये है टीम इंडिया का दिग्गज आज भी क़हर ढा रहा है| टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला फाफ का सही साबित हुआ यहाँ| राजस्थान जैसी तगड़ी बल्लेबाज़ी लाइन अप को महज़ 169 रनों पर रोकने के बाद 170 रनों के इस रन चेज़ में बैंगलोर के लिए सलामी जोड़ी ने 55 रनों की एक बेहतरीन शुरुआत दी|

इससे पहले एक लो स्कोरिंग थ्रिलर में बैंगलोर ने कोलकाता को मात दी थी और आज एक बढ़िया रन चेज़ को अंजाम दिया वो भी तब जब टीम के आधे बल्लेबाज़ कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे| मेरी नज़र में इस जीत के असली हीरो रही कार्तिक और शाहबाज़ की जोड़ी जिसने एक खराब परिस्थिति से टीम को न केवल उबारा बल्कि फिनिशिंग लाइन के पार भी ले गई|

दिनेश कार्तिक!!!!! रिमेम्बर द नेम!!! धीरे-धीरे एक फिनिशर का नाम कमाते हुए!! मैच विनिंग पारी खेलते हुए अपनी टीम को अकेले ही जीत की रेखा के पार पहुंचा दिया| इसी जीत के साथ 4 अंकों के साथ बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुँच गई है| कार्तिक जिस काम के लिए जाने जाते हैं आज वही भूमिका अपनी टीम के लिए निभाते हुए| राजस्थान को चारो खाने चित कर दिया और दो महत्वपूर्ण अंक पॉइंट्स टेबल में हासिल किये| पहली हार राजस्थान के खाते में गई इस साल!!

19.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ हर्षल पटेल ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजकर अपनी टीम को जीत दिलाया!! बैंगलोर ने यहाँ पर राजस्थान की टीम को 4 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पूरे ताकत के साथ पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: It's a SIX! Harshal Patel hits Yashasvi Jaiswal. RCB 173/6 (19.1 Ov). Target: 170; CRR: 9.03

18.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| बैंगलोर को जीत के लिए 6 गेंदों पर 3 रन चाहिए|

18.5 ओवर (4 रन) चौका!!! खराब गेंद इस महत्वपूर्ण समय पर!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर कार्तिक के बल्ले से आती हुई!! लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| अब 7 गेंदों पर 3 रन चाहिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Dinesh Karthik hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 167/6 (18.5 Ov). Target: 170; RRR: 2.57

18.4 ओवर (4 रन) चौका! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड विकेट की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 8 गेंदों पर अब जीत के लिए 7 रन चाहिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Dinesh Karthik hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 163/6 (18.4 Ov). Target: 170; RRR: 5.25

18.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 9 गेंदों पर 11 रन चाहिए|

18.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन निकाला| 9 गेंदों पर 12 रन चाहिए|

18.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की तरफ गेंद को खेलकर एक रन पूरा किया| 10 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

18.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति जहाँ से एक बड़ा विकेट भी आया| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| अब 12 गेंदों पर 15 रनों की दरकार है| मुकाबला काफी टाईट हो गया है|

17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!!! मैच काफी शानदार होता हुआ यहाँ पर!!! राजस्थान टीम को जिस विकेट की तलाश थी वो हासिल होती हुई!!! ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी दूसरी विकेट| शाहबाज़ अहमद 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे|एक बेहतरीन पारी का हुआ अंत लेकिन कहीं ना कहीं अपना सय्यम खो बैठे|  फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ लैप शॉट खेलने गए| गेंद बल्ले पर आई नहीं और ग्लव्स को लगकर सीधे मिडिल स्टंप्स पर जा लगी और बूम| खुद से बेहद निराश दिखे बल्लेबाज़, 154/6 बैंगलोर| 13 गेंदों पर 16 रन चाहिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: WICKET! Shahbaz Ahmed b Trent Boult 45 (26b, 4x4, 3x6). RCB 154/6 (17.5 Ov). Target: 170; RRR: 7.38

17.4 ओवर (2 रन) इस बार स्कूप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की दिश से दो रन हासिल किये| 14 गेंदों पर 16 रन चाहिए|

17.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर शाहबाज़ के बल्ले से आती हुई!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| 15 गेंदों पर 18 रन चाहिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: It's a SIX! Shahbaz Ahmed hits Trent Boult. RCB 152/5 (17.3 Ov). Target: 170; RRR: 7.2

17.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी शॉट का इंतज़ार कर रहे है दर्शक यहाँ पर!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Shahbaz Ahmed hits Trent Boult for a 4! RCB 146/5 (17.2 Ov). Target: 170; RRR: 9.0

17.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की लेग स्पिन गेंद को बैक फुट से शाहबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| 18 गेंदों पर 28 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ खेलकर कार्तिक ने एक रन हासिल किया|

16.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को शाहबाज़ ने खेला| एक रन आ गया|

16.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप किया, एक रन हो गया|

16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

16.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 16 ओवरों के बाद 138/5 है बैंगलोर, अभी भी जीत के लिए 24 गेंदों पर 32 रनों की दरकार, मुकाबला पूरी तरह से टाईट हो गया या यु कहिये कि बैंगलोर की ओर झुक गया है| कार्तिक और शाहबाज़ की जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा| राजस्थान को विकेट की तलाश...

15.6 ओवर (6 रन) छक्का!! शाहबाज अहमद के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी हिट!!! मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ नज़र आ रहा है यहाँ पर!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| बैंगलोर की टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 32 रन चाहिए| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: It's a SIX! Shahbaz Ahmed hits Prasidh Krishna. RCB 138/5 (16.0 Ov). Target: 170; RRR: 8.00

15.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

15.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर कार्तिक ने खेलकर एक रन लिया|

15.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शाहबाज़ अहमद के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे पॉइंट की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| राजस्थान vs बैंगलोर: Match 13: Shahbaz Ahmed hits Prasidh Krishna for a 4! RCB 130/5 (15.2 Ov). Target: 170; RRR: 8.57

15.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com