
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बुधवार को जयपुर में टीम के तैयारी शिविर में शामिल होंगे. इससे एक सप्ताह पहले बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान उनके बाएं पैर में चोट लग गई थी. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें द्रविड़ अपने बाएं पैर में प्लास्टर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर द्रविड़ की फोटो शेयर करते हुए लिखा,"मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे."
Head Coach Rahul Dravid, who picked up an injury while playing Cricket in Bangalore, is recovering well and will join us today in Jaipur 💗 pic.twitter.com/TW37tV5Isj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 12, 2025
पूर्व रॉयल्स कप्तान ने 2011 से 2015 तक फ्रेंचाइजी के साथ पांच सीजन बिताए. उन्होंने 2014 में रॉयल्स के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की, जब वे कप्तान से टीम के मेंटर बन गए. भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने 22 फरवरी को नासूर मेमोरियल शील्ड में केएससीए ग्रुप I, डिवीजन III लीग मैच में अपने छोटे बेटे अन्वय के साथ खेलकर क्रिकेट के मैदान पर आश्चर्यजनक वापसी की.
राहुल द्रविड़ और उनके बेटे अन्वय ने बेंगलुरु के एसएलएस क्रीडांगना क्रिकेट ग्राउंड में यंग लायंस क्लब के खिलाफ 50 ओवर के मैच में विजया क्रिकेट क्लब (मालूर) का प्रतिनिधित्व किया. भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और स्पिनर एआर उल्लास की गेंद पर आउट होने से पहले मैच में आठ गेंदों पर 10 रन बनाए, इस दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 17 रनों की संक्षिप्त साझेदारी की.
द्रविड़ ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला. जब विजया क्रिकेट क्लब सातवें ओवर में 12/3 पर संघर्ष कर रहा था, तब राहुल अपने बेटे अन्वय के साथ क्रीज पर आ गए. 52 वर्षीय खिलाड़ी को दो गेंद खेलने के बाद असहजता महसूस हुई, उनके पैर में दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और चौथे विकेट के लिए अन्वय के साथ 66 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की.
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी चोट से जूझते रहे और तब तक खेलते रहे जब तक उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए मजबूर नहीं किया गया. फिर भी, उनका साहस केएससीए ग्रुप III लीग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विजया क्रिकेट क्लब, मालुर की किस्मत चमकाने में विफल रहा.
द्रविड़, जो जयपुर आने से पहले राजस्थान रॉयल्स के हालिया प्री-सीजन कैंप के लिए गुवाहाटी में थे, 23 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के आईपीएल 2025 के पहले मैच में डगआउट में नजर आएंगे.
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में उद्घाटन वर्ष में खिताब जीता और 2022 में फिर से फाइनल में पहुंचा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी 2024 में लीग चरण में तीसरे स्थान पर रही और क्वालीफायर 2 में अंतिम उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई.
यह भी पढ़ें: आखिर कब तक वनडे क्रिकेट खेलेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली? दिलीप वेंगसरकर ने दिया चौंकाने वाला जवाब
यह भी पढ़ें: आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेटरों पर टूटा दुखों का पहाड़, टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑल-राउंडर का निधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं