![रचिन रविंद्र के घायल होने पर विवाद, फ्लड लाइट नहीं, बल्कि इस वजह से लगी थी चोट, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताया रचिन रविंद्र के घायल होने पर विवाद, फ्लड लाइट नहीं, बल्कि इस वजह से लगी थी चोट, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताया](https://c.ndtvimg.com/2025-02/il6pog1_rachin-ravindra-afp_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rachin Ravindra Injury: पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में त्रिकोणीय सीरीज में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को एक गंभीर चोट लगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चर्चा का बड़ा विषय बन गई.यह हादसा तब हुआ जब रचिन ने फ्लड लाइट (floodlights) के कारण गेंद को अच्छी तरह से नहीं नहीं देख पाए जिससे गेंद उनके चेहरे पर लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद स्टेडियम की LED लाइट्स पर सवाल उठने लगे. पाकिस्तान क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों ने भी माना कि इन लाइट्स से समस्या हो सकती है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे नकारते हुए रचिन को ही गलती का जिम्मेदार ठहराया.
सलमान बट्ट ने PCB का बचाव किया
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना को बकवास बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर ICC टूर्नामेंट को पाकिस्तान से किसी और देश में शिफ्ट करने की बातें हास्यास्पद हैं. उन्होंने कहा, "जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 150 किमी/घंटे की रफ्तार से आ रही गेंदों पर छक्के लगा रहे थे, तब रोशनी की कोई दिक्कत नहीं थी? लेकिन जब एक खिलाड़ी 70 मीटर दूर कैच लेने में असफल रहा, तो अचानक से लाइट्स को दोष दिया जा रहा है. वह एक अच्छा फील्डर है, लेकिन शायद उसका पैर फिसल गया और उसे चोट लग गई". पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने कहा, "हमारे पास पर्याप्त पैसे भी नहीं हैं.स्टेडियम का रखरखाव भी राज्य संघों के भरोसे चलता "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं