विज्ञापन

टेस्ट में सर्वाधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाज, मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे, टॉप-10 में शामिल हैं एकमात्र भारतीय

Muttiah Muralitharan: पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 133 मैचों में 1794 मेडन ओवर डाले हैं.

टेस्ट में सर्वाधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाज, मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे, टॉप-10 में शामिल हैं एकमात्र भारतीय
Muttiah Muralitharan: मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड

Most Maiden Over in Test Career: मार्च 1877 में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में संयुक्त ऑस्ट्रेलियाई इलेवन और जेम्स लिलीव्हाइट इलेवन के रूप में खेला गया था. हालांकि, इसके कुछ सालों बाद 1892 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहली बार टेस्ट खेला गया था. तब से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ बदला है और कई खिलाड़ी ऐसे आए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट पर अपनी छाप छोड़ी हो.

क्रिकेट के ऐसे फॉर्मेट में जहां रन रेट की टीम को अधिक चिंता नहीं होती है, उसी मैच में कैसे एक या दो ओवर मेडन होते ही बल्लेबाजों पर दवाब आ जाता है, यह वही समझ सकता है, जिसने इस खेल को देखा हो या जिया हो. ऐसे में इस फॉर्मेट में मेडन ओवर फेंकना एक चुनौती भी होता है और सबसे आसान भी. ऐसे में हम आज बात कर रहे हैं कि उन गेंदबाजों की जिन्होंने क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंके हैं.

टेस्ट में सबसे अधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाज (Most Maiden Overs in Test)

  1. पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 133 मैचों में 1794 मेडन ओवर डाले हैं. मुरलीधरन ने टेस्ट में 7339.5 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 800 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 67 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. टेस्ट में उनका औसत 22.72 का रहा है.
  2. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शेन वॉर्न हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने 145 खेले टेस्ट में 6784.1 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 1761 ओवर मेडन फेंके हैं. शेन वॉर्न ने टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनका औसत 25.41 का रहा है.
  3. हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले जेम्स एंडरसन, जो टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं, वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन ने टेस्ट में 1730 ओवर मेडन फेंके हैं. जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट में 704 विकेट हैं. उन्होंने 32 बार अपने करियर में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. एंडरनसन ने अपने करियर में 6672.5 ओवर गेंदबाजी की है.
  4. जबकि भारत के अनिल कुंबले इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. अनिल कुंबले ने भारत के लिए खेले 132 टेस्ट में 6808.2 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 1576 ओवर मेडन फेंके हैं. कुंबले के नाम टेस्ट में 619 विकेट हैं और वो टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. कुंबले ने 34 बार अपने करियर में फाइव विकेट हॉल लिए हैं.
  5. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 124 मैचों में 1471 ओवर मेडन फेंके हैं. इस दौरान उन्होंने 4874.4 ओवर गेंदबाजी की है. मैक्ग्रा ने टेस्ट में 563 विकेट हासिल किए हैं. मैक्ग्रा ने अपने टेस्ट करियर में 29 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
  6. वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज लांस गिब्स ने इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं और उन्होंने 79 मैचों में 4519.1 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 1313 ओवर मेडन फेंके हैं. गिब्स के नाम टेस्ट में 309 विकेट हैं.
  7. स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. ब्रॉड ने टेस्ट में 5616.2 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 1304 ओवर मेडन फेंके हैं. ब्रॉड ने अपने टेस्ट के दौरान 604 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 20 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया है.
  8. इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. डेरेक अंडरवुड ने 86 मैचों में 3643.4 ओवर फेंके हैं और जिसमें 1239 ओवर मेडन रहे हैं. अंडरवुड ने 17 बार फाइव विकेट हॉल लिया है.
  9. पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज शॉन पोलक इस लिस्ट में नौंवे स्थान पर हैं. शॉन पोलक ने 108 मैचों में 1222 ओवर मेडन फेंके हैं. पोलक ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 4058.5 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 421 विकेट हासिल किए हैं और 16 मौकों पर वो फाइव विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं.
  10. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने 113 टेस्ट में 362 विकेट हासिल किए हैं और उन्होंने 4802.2 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 1197 ओवर मेडन फेंके हैं. विटोरी ने अपने टेस्ट करियर में 20 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ, 1st Test, Day 2, Highlights: ड्राइविंग सीट पर न्यूजीलैंड, बनाई 134 की बढ़त, औंधे मुंह गिरी भारतीय बल्लेबाजी

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को 23 करोड़ देने की तैयारी में सनराइजर्स हैदराबाद, अभिषेक शर्मा को इतने में करेगी रिटेन- रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
शर्मनाक! टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के 3 सबसे छोटे स्कोर
टेस्ट में सर्वाधिक मेडन फेंकने वाले गेंदबाज, मुथैया मुरलीधरन सबसे आगे, टॉप-10 में शामिल हैं एकमात्र भारतीय
Ind vs Nz 1st Test: "look on the bright side", Indian fans give befitted reply to former English captain Michael Vaughan
Next Article
Ind vs Nz 1st Test: "आप पॉजिटिव साइड देखें...", पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिए मजे, तो भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब, वसीम जाफर...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com