विज्ञापन

RCB में फिल साल्ट का क्या है काम? खुद सुने उन्हीं की जुबानी

Phil Salt, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 8th Match: फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बात की है और खुलासा किया है कि जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें खरीदा था, तब वह उनकी भूमिका को लेकर बहुत स्पष्ट था.

RCB में फिल साल्ट का क्या है काम? खुद सुने उन्हीं की जुबानी
Phil Salt

Phil Salt, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 8th Match: फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली के साथ अपनी साझेदारी के बारे में बात की है और खुलासा किया है कि जब फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें खरीदा था, तब वह उनकी भूमिका को लेकर बहुत स्पष्ट था. पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद आरसीबी को कोहली के लिए एक नए ओपनिंग पार्टनर की जरूरत थी और साल्ट के रूप में टीम को एक अच्छा पार्टनर मिला. इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आरसीबी के शुरुआती दो मैचों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे दूसरे छोड़ पर कोहली भी खुलकर अपने शॉट्स खेलने में कामयाब हुए हैं. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर जीत के दौरान, दोनों ने सिर्फ पांच ओवरों में 45 रन जोड़े. कोहली के शुरू में तेजी से रन बनाने में संघर्ष करने के बावजूद, साल्ट ने अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम दिया.

मैच के बाद आरसीबी बल्लेबाज फिल साल्ट ने इस बात पर जोर दिया कि उनका काम पावरप्ले का पूरा फायदा उठाकर टीम के बाकी खिलाड़ियों से दबाव हटाना है. मुझे टीम मैनेजमेंट की ओर से यह बहुत स्पष्ट रूप से बताया गया है कि मैं आरसीबी में क्यों हूं और नीलामी में विराट के साथ साझेदारी करने के लिए वे क्या चाहते थे. मैं इससे वाकिफ हूं. यदि आप शुरुआती सीम ओवरों का फायदा नहीं उठाते हैं, तो स्पिन के सामने आप मुश्किल में पड़ सकते हैं और विपक्षी टीम वास्तव में खेल पर नियंत्रण कर सकती है.

चेपॉक में आरसीबी की जीत विशेष थी. क्योंकि टीम ने यहां पर आखिरी बार साल 2008 में जीत हासिल की थी. साल्ट ने चेन्नई पर मिली जीत को स्पेशल बताया है. साल्ट ने कहा कि चैंपियन को उनके घरेलू मैदान पर हराना और फिर यहां आकर जीत हासिल करना टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगा. हम इस बात से बहुत खुश हैं कि हम दो मैच जीत चुके हैं, चार अंक हैं, और जाहिर तौर पर नेट रन रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन हम इस बात से बहुत वाकिफ हैं कि सीएसके कितनी अच्छी टीम है, खासकर घरेलू मैदान पर, यहां मिली जीत से हम सभी खुश हैं.

यह भी पढ़ें- 'यही वह चीज...', जिस लिए आते हैं CSK के फैंस, वही खराब कर रहे हैं धोनी? वॉटसन का बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: