
Phil Salt Half Century vs KKR IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक और रोमांचक मुकाबले (KKR vs RCB) के दौरान इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. साल्ट ने मैदान पर आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. साल्ट ने अपनी पारी के दौरान 31 गेंद खेलकर 56 रन बनाये. उनकी इस तूफानी पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 180.65 का रहा.
#philip #salt four 🍀 #rcbvskkr pic.twitter.com/SnyieYghCc
— Shailesh Gautam (@Shaileshgautam0) March 22, 2025
विराट कोहली के साथ मिलकर किया धमाका
लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट और विराट कोहली दोनों ही बेहद आक्रामक मूड में नजर आए. दोनों बल्लेबाजों ने केकेआर (KKR) के गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और तेजी से रन बनाए. और इसी के साथ आरसीबी ने अपने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा 80 रन बिना किसी नुकसान के बनाया.
WELL PLAYED, PHIL SALT. 👏
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 22, 2025
He scored 56 runs from 31 balls including 9 Fours and 2 sixes against KKR in this run chase - A Top Knock by Salt. pic.twitter.com/PvrCdl47Tc
आईपीएल में आरसीबी के लिए बड़ा पॉवरप्ले स्कोर
92/1 vs GT, बेंगलुरु, 2024
80/0 vs KKR, कोलकाता, 2025
79/1 vs KTK, बेंगलुरु, 2011
79/0 vs SRH, बेंगलुरु, 2024
साल्ट की यह पारी उनकी दमदार फॉर्म को दर्शाती है और यह उनके लिए आईपीएल 2025 में एक शानदार शुरुआत मानी जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं