
Ashes 2023 Pat Cummins : लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह से स्टंप आउट किया गया उसको लेकर विवाद कम नहीं हो रहा है. लोगों ने एलेक्स कैरी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. यही नहीं मीडिया कर्मी भी पैट कमिंस (Pat Cummins) पर ऐसे-ऐसे सवाल उछाल रहे हैं जो हैरान करने वाला है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक पत्रकार कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल करते दिखे हैं कि 'क्या अब एशेज में जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद उनकी टीम अंडरआर्म बोलिंग (Underarm bowling) या मांकड का सहारा लेगी?'. पत्रकार के इस सवाल का जवाब पैट कमिंस ने मजाकिया अंदाज में दिया जो वायरल हो रहा है. कमिंस ने जवाब दिया और कहा, "ये इस बात पर निर्भर करेगा कि विकेट कितनी सपाट होगी और यह एक विकल्प यकीनन हो सकता है जिसे वो मैच के दौरान चुन सकते हैं." कमिंस के इतना कहने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सभी हंसने लग जाते हैं.
An English reporter had a ridiculous cop out by asking if we're going to see under-arm bowling from Australia in this series.
— Jessica (@sleepyJAK) July 2, 2023
Pat Cummins: “Depends how flat the wickets get. Might be an option to turn to.” PLEASE😭😂😭 #Ashes pic.twitter.com/GvoYAmWv0n
ट्रेवर चैपल ने की थी अंडर आर्म बॉलिंग
क्रिकेट में गेंदबाज ने एक दफा अंडर आर्म बॉलिंग की थी जिसने विश्व क्रिकेट को चौंको दिया था. साल 1981 में गेंदबाज ट्रेवर चैपल ने अंडरआर्म गेंद फेंकी थी, जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की खूब आलोचना हुई थी. साल 1980-81 वर्ल्ड सीरीज़ के तीसरे फाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कप्तान ग्रैग चैपल ने गेंदबाज को अंडर आर्म बॉलिंग करने का निर्देश दिया था. हुआ ये था कि फाइनल में न्यूज़ीलैंड को मैच टाई करने के लिए 6 रनों की दरकार था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान चैपल ने अपने भाई ट्रेवर चैपल को डर आर्म से गेंद करने को कहा था.
ऐसे में अपने कप्तान का निर्देश पाकर ट्रेवर ने बल्लेबाज ब्रायन मैककेनी को अंडरआर्म गेंद फेंकी थी. बता दें कि उस दौरान ऐसी गेंद फेंकना मान्य माना जाता था. क्रिकेट के मैदान पर हुई इस घटना के बाद आईसीसी ने नियम में बदलाव किए और आखिर में आईसीसी ने अंडरआर्म गेंद को पूरी तरह से बैन लगा दिया था.
क्या कहता है नियम
एमसीसी यानी मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के डेड बॉल कानून के अनुसार, अनुच्छेद 20.1.1 और 20.1.1.1 में कहा गया है कि, "गेंद तब तब डेड नहीं हो जाती, जब तक की गेंद विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथ में हो है. 20.1.2 के तहत अगर गेंद विकेटकीयर या फील्डर के हाथ में पहुंच जाती है और बल्लेबाज एक्टिव नहीं होता है तो गेंड डेड मानी जाएगी."
बेयरस्टो के साथ हो गई गुगली
दरअसल, बेयरस्टो से गलती ये हो गई कि गेंद विकेटकीपर के पास पहुंचने से पहले ही उन्होंने अपनी क्रीज छोड़ दी थी. जिस समय उन्होंने अपनी क्रीज छोड़ी उस समय तक गेंद को डेड नहीं माना गया था. यही कारण कहा कि विकेटकीपर कैरी ने मौके का फायदा उठाकर बेयरस्टो को स्टंप आउट कर दिया था.
बेयरस्टो को साथ क्या हुआ
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बेयरस्टो पारी के 52वें ओवर में कैमरून ग्रीन की गेंद को डक करने के बाद बिना किसी से कुछ कहे अपने क्रीज से बाहर निकल कर चहलकदमी करने लगे. ऐसे में मौका पाकर विकेटकीपर कैरी ने थ्रो मारकर गेंद को स्टंप पर लगा दिया और स्टंप आउट की अपील की, जिसे अंपायर ने मान्य माना और बल्लेबाज बेयरस्टो को आउट करार दे दिया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 43 रन से अपने नाम करने में सफलता हासिल की.
--- ये भी पढ़ें ---
* बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मैकुलम के रिएक्शन ऑस्ट्रेलिया के कोच मैकडोनल्ड हुए निराश
* VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं