पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह (Naseem Shah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है जिसे उन्होंने खुद ही शेयर किया है. वीडियो में नसीम शाह अपने उस बैट के साथ दिख रहे हैं जिससे उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में 2 लगातार छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. इसी बैट को नसीम शाह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन को दान किया है. दरअसल शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती है. इसी को दाएं में रखते हुए नसीम शाह ने अपना बैट इस फाउंडेशन को डोनेट किया है. लेकिन लोगों ने उनके इस कदम को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया है. कुछ लोगों का कहना है कि उस "अफरीदी के चक्कर में मत पड़ो, वो तुम्हें अपने जैसा ही बना देगा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अपनी चीज़ को दान करो ये बैट तो किसी और का है,उसी को वापिस कर दो"
Humbled to auction off my sixer bat from the Pak Vs. Afghan Asia Cup match for @SAFoundationN Flood Relief Campaign across Pakistan. Grateful to @SAfridiOfficial for taking such a noble initiative! Support them in ensuring #HopeNotOut.https://t.co/zsMHUIrkof pic.twitter.com/VLoBC5nl8k
— Naseem Shah (@iNaseemShah) September 15, 2022
Bhai tum loag sab is Shahid Afridi se dur raho. Yeh tum sab ko apnay jaisa bana de ga 🙏😭
— Mahvish (@UmerMahvish) September 15, 2022
brother this is not your bat😀this is @MHasnainPak bat so please don't cheat give back to him@😀😜
— Hassnain Toori (@iamhassnain129) September 15, 2022
Well done Naseem Shah. The fire 🔥 you have put on youthias will also help reduce the flood damage.
— Dr. Sami Ullah (@bc96f7c908364a7) September 15, 2022
दरअसल पाकिस्तान में पिछले दिनों बाढ़ के चलते बड़ी संख्या में लोग बेघर हुए और बहुत सी दिक्कतों को सामना गरीब लोगों को करना पड़ रहा है. ऐसे में समर्थवान लोग आगे आकर बेसहारा लोगों की मदद कर रहे है. ऐसे में नसीम शाह ने भी अपने देश के उन जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अपनी सबसे कीमती चीज़ दान देकर सभी का दिल जीत लिया है. लेकिन कुछ लोग उन्हें ऐसा करने पर ट्रोल कर रे हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नसीम शाह के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और ट्वीट कर उनके इस जेस्चर की तारीफ़ कर रहे हैं.
एशिया कप 2022 के फाइनल में पिछले दिनों पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ था. जिसके चलते पूरी पाकिस्तानी टीम को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. लेकिन नसीम शाह का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं