Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बलूचिस्तान के रहने वाले राष्ट्रीय चयनसमिति के सदस्य आसिफ बलोच पर बुधवार को ड्यूटी के दौरान पंजगोर क्षेत्र में हमला किया गया। उन पर कई गोलियां दागी गईं। उनकी हालत गंभीर है।
उनके एक रिश्तेदार ने कहा, उनकी स्थिति अच्छी नहीं है। उन्हें कराची लाया गया है। उन्हें निजी अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है। बलोच मैनेजर के रूप में पाकिस्तानी टीम के साथ दौरा कर चुके हैं। वह पाकिस्तान सीमा शुल्क विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं।
प्रांतीय अधिकारी ने कहा, उन्हें संभवत: स्मगलरों ने निशाना बनाया, क्योंकि वह क्षेत्र के चेकपोस्ट पर निरीक्षण कर रहे थे। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर आसिफ अब भी पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। उनके भाई तारिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की संचालन परिषद के सदस्य हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Asif Baloch, PCB, Pakistan Selector Injured, आसिफ बलोच, पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पाक चयनकर्ता घायल