विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2013

रोमांचक आखिरी वनडे में वेस्ट इंडीज को हराकर पाक ने शृंखला जीती

रोमांचक आखिरी वनडे में वेस्ट इंडीज को हराकर पाक ने शृंखला जीती
ग्रोस इंलेट: पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। वेस्ट इंडीज के सात विकेट पर 242 रन के जवाब में पाकिस्तान ने कप्तान मिसबाह उल हक के 63 रन की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया।

आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड दूसरे छोर पर गिल्लियां नहीं बिखेर सके और सईद अजमल विजयी रन दौड़ गए। पाकिस्तान ने पांच मैचों की शृंखला 3-1 से जीत ली, जबकि एक मैच टाई रहा था।

दोनों टीमें अब शनिवार और रविवार को टी-20 मैच खेलेंगी। आखिरी ओवर की शुरुआत में आउट होने वाले मिसबाह मैन आफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज, मिसबाह उल हक, कीरोन पोलार्ड, Pakistan Vs West Indies, Misbah Ul Haq