
अपने संदिग्ध एक्शन को लेकर पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल विवादों में रहे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजमल का दावा, मेरी गेंद पर सचिन एलबीडब्ल्यू आउट थे
वर्ल्डकप 2011 के सेमीफाइनल मैच की है यह घटना
एक्शन पर अंगुली उठने के बाद अजमल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
यह भी पढ़ें: अजमल ने एक बार हरभजन और अश्विन को भी बताया था 'चकर', 6 खास बातें
अजमल ने कहा कि वे अब तक यह बात समझ नहीं पाए हैं कि अंपायरों ने सचिन को उनकी गेंद पर नाट आउट कैसे करार दिया था. गौरतलब है कि संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अजमल विवादों में भी रहे. 40 साल के अजमल ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा है. मोहाली के जिस सेमीफाइनल मैच का जिक्र अजमल कर रहे हैं, उसे भारतीय टीम ने जीता था. बाद में फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम वर्ल्डकप चैंपियन बनी थी.
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप यादव और चहल
मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में तेंदुलकर ने 85 रन बनाए थे. अजमल ने ही उन्हें आउट किया था. पाकिस्तान टीम की कई जीतों में अहम योगदान देने वाले अजमल ने कहा,‘मैं आश्वस्त था कि वह (सचिन) एलबीडब्ल्यू आउट थे लेकिन आज तक मुझे समझ में नहीं आया कि अंपायरों ने उन्हें आउट क्यों नहीं दिया.’उन्होंने माना कि भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा,‘तेंदुलकर एंड कंपनी को गेंदबाजी करना हमेशा कौशल और क्षमता का परीक्षण होता था.’अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में 178 विकेट, 113 वनडे में 184 विकेट और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिए. अपने सफल करियर के बावजूद अजमल ने कहा कि पिछले दो साल उनके लिये निराशाजनक रहे. उन्होंने कहा कि एक्शन को लेकर प्रतिबंध से मैं काफी निराश और आहत था. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं