
Pakistan pacer Usman Shinwari: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है (social media platforms) जहां भ्रम पैदा करने वाली खबर पलक झपकते ही वायरल हो जाती है. अब इसका शिकार पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) को होना पड़ा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर शिनवारी को लेकर खबर चली की उनका निधन हो गया है, जब यह बात आग की तरह फैली तो पाक गेंदबाज को ट्वीट कर इसकी सफाई देनी पड़ी. शिनवारी ने ट्वीट किया और लिखा,'मैं बिलकुल ठीक हूं अल्लाह का शुक्र है. मेरे पूरे परिवार को लोग कॉल कर रहे हैं. सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि इतनी बड़ी खबर चलाने से पहले तस्दीक कर लिया करें. शुक्रिया.' पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान शिनवारी के इस पोस्ट के बाद क्रिकेट फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
Me belkul thek ho Allah ka shukar hai mery pory family ko log calls kr rahy hai with due respect itni bari News chalany se pehly tasdeeq kar liya kary shukria
— Usman khan shinwari (@Usmanshinwari6) September 25, 2022
दरअसल, हुआ ये कि, 'शिनवारी' के समान नाम वाले एक खिलाड़ी की हाल ही में लाहौर के चोबली टाउन क्रिकेट ग्राउंड में फ्राइसलैंड और बर्गर पेंट्स के बीच लीग मैच के दौरान ही मृत्यु हो गई थी. वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने माना कि वह उस्मान शिनवारी ही थे जिनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर इस खबर लेकर रिएक्ट करने लगे थे. जब यह खबर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को लगी तो उसने ट्वीट कर इस बात की सफाई दी कि वह वो 'शिनवारी' नहीं हैं जिनका निधन हुआ.
बता दें कि उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) ने पाकिस्तान की ओऱ से एक टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इस दौरान उनके नाम 1, 34 और 13 विकेट दर्ज है. आखिरी बार शिनवारी पाकिस्तान के लिए साल 2019 में खेले थे. पाकिस्तानी नेशनल टीम से बाहर शिनवारी को हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट नेशनल टी20 कप में नॉर्दन पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए देखा गया था.
दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह, जबकि..."रिपोर्ट"
Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh'
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं