पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) ने काफी कम समय में अपनी गेंदबाजी से पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया है. वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी मोहम्मद हसनैन अपनी गेंदबाजी से काफी सफल रहे हैं. पीएसएल 2020 में उनके नाम 9 मैच में 15 विकेट दर्ज है. पीएसएल में हसनैन क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के सदस्य हैं. इटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम अबतक 5 वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके नाम कुल 10 इंटरनेशनल विकेट दर्ज है. मोहम्मद हसनैन ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए अपने एक इंटरव्यू में पसंदीदा बल्लेबाजों के बारे में बात की है जिनका वो विकेट चटकाना चाहते हैं. हसनैन ने कहा कि एक दिन वो विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को आउट करना चाहेंगे. वैसे उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन का विकेट भी हासिल करना उनका ड्रीम विकेटों में से एक है. हसनैन ने आगे कहा कि उनके पसंदीदा पाकिस्तान तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि वकार यूनुस रहे हैं. इसके अलावा मोहम्मद हसनैन का ट्विटर पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो विराट को आउट करने के बारे में बात कर रहे हैं.
.@TeamQuetta speed gun Mohammad Hasnain wishes to take @imVkohli's wicket.#QuettaGladiators #ShaanePakistan #HBLPSL #PurpleForce #Pakistan #Karachi pic.twitter.com/iwrWnis1LL
— Khel Shel (@khelshel) March 8, 2019
इस इंटरव्यू में मोहम्मद हसनैन ने कहा कि हालांकि वो किसी एक बल्लेबाज को टारगेट करने के बारे में नहीं सोचते हैं बल्कि मैच में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटका सकूं उसके बारे में ही वो हमेशा सोचते हैं. मोहम्मद हसनैन सबसे कम उम्र में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हसनैन ने 19 साल, 183 दिन की उम्र में हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे युवा खिलाड़ी जिनके नाम हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था वो अफगानिस्तान के राशिद खान थे, जिन्होंने 20 साल 157 दिन की उम्र में हैट्रिक लिया था.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को स्थगित करने का फैसला पाकिस्तान क्रिकेेट बोर्ड ने ले लिया है. पहले सेमीफाइनल में मुल्तान सुल्तान्स का मुकाबला पेशावर ज़ालमी के साथ होना था तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाने वाला था. इसके अलावा फाइनल मैच 18 मार्च को लाहौर में खेले जाने की तैयारी थी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पीएसएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी पहले ही वापस अपने देश लौट गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं