पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख को कोलकाता हवाई अड्डे पर रोका गया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख को कोलकाता हवाई अड्डे पर रोका गया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान की फाइल फोटो

कोलकाता:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात ढाका से पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने रोक लिया। उन्हें मान्य मार्ग से भारत में दाखिल नहीं होने के लिए रोका गया।
 
सूत्रों ने कहा कि खान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जगमोहन डालमिया से मुलाकात करने वाले हैं और बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय के दखल पर उन्हें ‘विशेष मामला’ मानते हुए शहर में प्रवेश करने दिया गया।
 
खान के पास वैध वीजा है, लेकिन कोई भी पाकिस्तानी नागरिक गृह मंत्रालय की ओर से मंजूर केवल चार मार्गों -- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अटारी (अमृतसर) के रास्ते ही भारत में दाखिल हो सकता है। खान को रात साढ़े नौ बजे आव्रजन अधिकारियों ने रोक लिया क्योंकि वह कोलकाता से भारत में प्रवेश कर रहे थे जो मान्य प्रवेश मार्ग नहीं है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com