
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज रहे माइकल होल्डिंग (Michael Holding) को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया. अफरीदी ने रविवार रात को ट्विटर पर होल्डिंग के साथ मेजबानी की फोटो साझा की जिसमें पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सइद अनवर भी दिखाई दे रहे हैं. अफरीदी ने ट्वीट किया, "अपने घर पर होल्डिंग को रात के खाने पर आमंत्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. डॉ. काशिफ आपका माइकल को कराची लाने के लिए शुक्रिया. सइद अनवर का भी साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया. इन महान खिलाड़ियों का यहां आना अच्छा लगा"
Inside Shahid Afridi house in Karachi canty pic.twitter.com/css7N7v0Ss
— 24/7 live News (@247liveNews1) September 29, 2019
यह भी पढ़ें: Sreesanth का बड़ा खुलासा, यहां सिर्फ 13 ही नहीं, बल्कि 20-21 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 'ऐसा' किया और वे...
होल्डिंग इस समय निजी कारणों से पाकिस्तान के दौरे पर हैं. पाकिस्तान इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के अखबर द डॉन से कहा था, "अगर मुझे सुरक्षा का खतरा होता तो मैं पाकिस्तान नहीं आता. मुझे यहां कोई समस्या नहीं है. यह अच्छी बात है कि श्रीलंका और पाकिस्तान यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं"
Dinner for #MichealHolding & others at #ShahidAfridi house on Sunday
— Mishi (@Mishi827) September 30, 2019
Special Pashtun dishes were served to the guests pic.twitter.com/3RKWdv0pQR
यह भी पढ़ें: ...मतलब यह कि Ravi Shastri को फिर से पुनर्नियुक्ति की प्रक्रिया से गुजरना होगा
लंबे अरसे बाद पाकिस्तान में कोई अंतराष्ट्रीय टीम खेलने आई है. साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमल के बाद से कई देशों ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तान की कोशिश है कि वह अपने यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली कराए और सभी देशों के साथ अपने घर में खेले.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार जान लीजिए.
होल्डिंग दो अक्टूबर को होने वाले तीसरे वनडे मैच में शिरकत कर सकते हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान कराची में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं जबकि लाहौर में दोनों देश तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं