
Ajaz Patel is the Player of the Match on debut for his second innings figures of 5/59
— ICC (@ICC) November 19, 2018
He helped New Zealand claim a thrilling four run victory over Pakistan.#PAKvNZ pic.twitter.com/EPr5pP9hzS
बता दें कि तीस साल के एजाज पटले ने अबुधाबी में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला. एजाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज 24 साल की उम्र में साल 2012 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए किया था. लेकिन न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम तक पहुंचते पहुंचते छह साल लग गए एजाज पटेल को. और कसम से क्या मारा पाकिस्तान को. कई दिन तक रोएंगे पाकिस्तानी!
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे में विराट कोहली को विनम्र रहने को नहीं कहा गया: बीसीसीआई
पहली पारी में भी एजाज पटेल ने दो विकेट चटकाए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने लिए पांच विकेट. और पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. और जब यह खबर ब्रिसबेन में रवि शास्त्री तक पहुंची, तो उन्हें कसक दे गई. और दे भी क्यों न. बात ही ऐसी है. अब भला शास्त्री कैसे मुंबई में साथियों के बीच वह दावा कर पाएंगे, जो वह पिछले 37 सालों से सालों से कर रहे थे. न...एजाज पटेल ने खत्म कर दिया दावा !
यह भी पढ़ें:Huge appeal for LBW..given!
— ICC (@ICC) November 19, 2018
Ajaz Patel traps Azhar Ali in front of the stumps and New Zealand win by four runs!
Pakistan were 147/4 but have collapsed to 171 all out. How good is Test cricket?!#PAKvNZ LIVE https://t.co/0a9thVayXj pic.twitter.com/oKaiXuRNNB
VIDEO: जानिए कि क्रिकेट पंडितों ने धोनी को टी-20 से हटाए जाने पर क्या कहा.
दरअसल शास्त्री सालों से सीना चौड़ा करके यह दावा करते थे कि वह पहले ही टेस्ट में छह विकेट चटकाने वाले मुंबई में जन्मे इकलौते गेंदबाज हैं. लेकिन अब इस दावे पर कब्जा कर लिया न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने. एजाज का जन्म भी मुंबई में ही हुआ था. और आगे से यह दावा करने का अधिकार उन्होंने शास्त्री से छीन लिया. अब एजाज यह दावा कर सकते हैं कि वह मुंबई में जन्म लेने वाले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं