विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2018

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने रवि शास्त्री के 'दावे' को हमेशा के लिए मिटा दिया

पहली पारी में भी एजाज पटेल ने दो विकेट चटकाए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने लिए पांच विकेट. और पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी भी बन गए

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने रवि शास्त्री के 'दावे' को हमेशा के लिए मिटा दिया
रवि शास्त्री की फाइल फोटो
  • एजाज ने पहले ही टेस्ट में चटकाए सात विकेट
  • पहली ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच भी बने एजाज
  • पाकिस्तान को दिया 4 रन से बड़ा दर्द!
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अबुधाबी:

बता दें कि तीस साल के एजाज पटले ने अबुधाबी में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला. एजाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज 24 साल की उम्र में साल 2012 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए किया था.  लेकिन न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम तक पहुंचते पहुंचते छह साल लग गए एजाज पटेल को. और कसम से क्या मारा पाकिस्तान को. कई दिन तक रोएंगे पाकिस्तानी! 

यह भी पढ़ें:  ऑस्‍ट्रेलिया दौरे में विराट कोहली को विनम्र रहने को नहीं कहा गया: बीसीसीआई

पहली पारी में भी एजाज पटेल ने दो विकेट चटकाए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने लिए पांच विकेट. और पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. और जब यह खबर ब्रिसबेन में रवि शास्त्री तक पहुंची, तो उन्हें कसक दे गई. और दे भी क्यों न. बात ही ऐसी है. अब भला शास्त्री कैसे मुंबई में साथियों के बीच वह दावा कर पाएंगे, जो वह  पिछले 37 सालों से सालों से कर रहे थे. न...एजाज पटेल ने खत्म कर दिया दावा ! 

यह भी पढ़ें:  


VIDEO: जानिए कि क्रिकेट पंडितों ने धोनी को टी-20 से हटाए जाने पर क्या कहा. 


दरअसल शास्त्री सालों से सीना चौड़ा करके यह दावा करते थे कि वह पहले ही टेस्ट में छह विकेट चटकाने वाले मुंबई में जन्मे इकलौते गेंदबाज हैं. लेकिन अब इस दावे पर कब्जा कर लिया न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने. एजाज का जन्म भी मुंबई में ही हुआ था. और आगे से यह दावा करने का अधिकार उन्होंने शास्त्री से छीन लिया. अब एजाज यह दावा कर सकते हैं कि वह मुंबई में जन्म लेने वाले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. 




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com