यूएई (UAE) में जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में में मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan vs namibia) ने आसानी नामीबिया को 45 रन से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी कर लिया, लेकिन नामीबिया ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया. हालांकि, मैच में शुरुआती पाली में नामीबियाई टीम पाकिस्तान के दो ही विकेट गिरा सकी, लेकिन फखर जमां का गिरा दूसरा विकेट सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा. चर्चा की वजह बना नामीबियाई विकेटकीपर जेन ग्रीन (Zane Green) के सुपर से ऊपर पकड़े गए कैच के कारण. अगर यह कहा जाए कि यह विकेट एक तरह से नामीबियाई विकेटकीपर जेड ग्रीन (Zane Green) के नाम रहा, तो बिल्कुल भी गलत नहीं ही होगा. #ZaneGreen ने लेफ्टी पेसर फ्राइलिंक की गेंद पर विकेट के पीछे फखर जमां का ऐसा कैच लपका कि सभी की आंखे खुली की खुली रह गयीं. जिसने भी यह कैच देखा कि जेड ग्रीन की वाह-वाह किए बिना नहीं रहा सका और कैच की चर्चा अभी तक हो रही है. फैंस इसके वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इस बारे में बात कर रहे हैं.
Zane Green with a beauty of a catch
— Ali Haider (@alimirza535) November 2, 2021
His acrobatic effort brings about the dismissal of Fakhar Zaman for 5.#T20WorldCup2021 #PAKvsNAM pic.twitter.com/kKpBjrVYzZ
और अगर इस कैच को अभी तक विश्व कप में विकेटकीपरों के कैचों में सर्वश्रेष्ठ करार दिया जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. फ्राइलिंक की इस गेंद को फखर जमां जगह बनाकर शॉट खेलने की कोशिश की. फखर लेग ससाइड की ओर गए, तो पीछे विकेटकीपर भी इसी दिशा में खिसके.
Zane Green with a beauty of a catch
— Ali Haider (@alimirza535) November 2, 2021
His acrobatic effort brings about the dismissal of Fakhar Zaman for 5.#T20WorldCup2021 #PAKvsNAM pic.twitter.com/kKpBjrVYzZ
लेकिन जब गेंद फखर के बल्ले का किनार लेकर थर्डमैन की तरफ गयी, तो लेग साइड में गए ग्रीन के लिए यह कैच बहुत ही मुश्किल हो गया. लेकिन ग्रीन ने अपना दांया (लेफ्टी के लिहाज से) हाथ डालते हुए एक हाथ से कैच लिया, वह बेमिसाल रहा. और उनका कैच देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस अभी भी इस कैच को देख रहे हैं और ग्रीन की वाह-वाह कर रहे हैं. फैंस ग्रीन के कैच को देख झूम उठे.
An unbelievable ball by Jan Frylinck and an extraordinary catch from Zane Green????
इस तरह की प्रतिक्रियाओं की कोई कमी नहीं है#PAKvNAM #T20WorldCup21
— Basrani Dev (@MSDIAN___DEV) November 2, 2021
What A Catch By Zane Greenpic.twitter.com/eAfbM9uU7oवास्तव में यह एक अविश्वसनीय कैच रहा
Oh ho, What a catch! Zane Green #PAKvNAM #T20WorldCup
— Azzam (@Axmore) November 2, 2021तारीफ का यह अंदाज सबकुछ कहने को काफी है
Zane Green
— Faheem Akram (@FAHIM1455) November 2, 2021T20 वर्ल्ड कपः क्या कह गए कोहली जिससे मच गया बवाल?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं