
कराची में मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट तीसरे दिन मेजबान पाकिस्तान की हालत बहुत ज्यादा पस्त है. और हो सकता है कि उसे एक बुरी हाल झेलनी पड़े. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी तीसरे दिन सोमवार को 9 विकेट पर 556 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 97 रन पर ही सात विकेट गंवा दिए. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam takes wicket) इस स्कोर तक एक छोर संभाले हुए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बाबर आजम ने अपनी गेंदबाजी का भी जलवा दिखाया और पीसीबी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसे पोस्ट करके बाबर आजम (Babar Azam) की सराहना की.
That's stumps with the Pakistan skipper getting a wicket. Let's see what Day 3 has to offer! #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/OVNYyABhWE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2022
ऑस्ट्रेलियाई पारी में जब बड़े-बड़े पाकिस्तानी गेंदबाज नाकाम हो रहे थे, तो ऐसे समय पाक कप्तान बाबर आजम खुद को बॉलिंग अटैक पर लेकर आए. और उन्होंने किसी और का नहीं, बल्कि 93 रन की पारी खेलने वाले विकेटकीपर एलेक्स कैरी को बोल्ड किया. कैरी राउंड द विकेट बॉलिंग के लिए आए बाबर को मिडऑनके ऊपर से उड़ाने की कोशिश में बोल्ड हो गए. यह बाबर आजम के करियर का दूसरा विकेट रहा. इससे पहले बाबर ने अपना पहला विकेट पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चटकाया था. कुल मिलाकर बाबर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में फेंके 8 ओवरों में दो ही विकेट चटकाए हैं, लेकिन एलेक्स कैरी का विकेट चटकाने के बाद पीसीबी ने उनके लिए खास शब्द कहे.
He told us he is an all-rounder, and who are we to doubt! #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/biqQm8Wv1B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2022
पीसीबी बाबर की तारीफ में ट्वीट करते हुए कहा, "उसने हमसे कहा था कि वह ऑलराउंडर है और ऐसे हम शक करने वाले कौन हैं." जाहिर है कि विकेट लेने के बाद बाबर बहुत ही खुश दिखायी पड़े और उन्होंने साथियों को बताया कि वह जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. वैसे बाबर अगर अपनी बॉलिंग पर काम करते हैं और मोहम्मद हफीज टाइप के बॉलर में तब्दील हो जाते हैं, तो यह पाकिस्तान के लिए बड़े फायदे वाली बात होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं