Noor Ahmad Script History: पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 22वां मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज करके जारी टूर्नामेंट का दूसरा बड़ा उलटफेर किया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम ने अर्द्धशतक जड़ा. इसके अलावा शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने 40-40 रनों का अहम योगदान दिया. अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में नूर अहमद ने कमाल करते हुए 3 विकेट झटके. नूर अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उनके अलावा नवीन-उल-हक ने दो विकेट झटके. अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान इस मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए, जो काफी हैरानी वाली बात रही.
अफगानिस्तान के लिए 18 साल के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने अपना विश्व कप डेब्यू किया. अपना पहला विश्व कप का मैच खेल रहे नूर ने 10 ओवरों में सिर्फ 49 रन दिए और उन्होंने अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम और मोहम्मज रिजवान के अहम विकेट हासिल किए. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को बाहर बैठाया और उनकी जगह चाइनामैन गेंदबाद नूर अहमद को मौका दिया. नूर ने तीन बड़ी मछलियों का शिकार कर खुद को साबित किया. वहीं इस दौरान नूर ने कई रिकॉर्ड लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई.
अफगानिस्तान के लिए डेब्यू पर सबसे सफल गेंदबाज
नूर अहमद अफगानिस्तान के लिए विश्व कप डेब्यू पर सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में शापूर जादरान को पीछे छोड़ा है. शापूर जादरान ने बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में डेब्यू किया था और उन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे.
विश्व कप के पहले मैच में अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज
3/49 - नूर अहमद बनाम पाकिस्तान, 2023*
2/20 - शापूर जादरान बनाम बांग्लादेश, 2015
2/32 - मीरवाइज़ अशरफ़ बनाम बांग्लादेश 2015
2/55 - आफताब आलम बनाम बांग्लादेश, 2015
2/61 - हामिद हसन बनाम बांग्लादेश, 2015
इसके अलावा नूर अहमद विश्व कप डेब्यू पर विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है. सचिन ने 18 साल 315 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप डेब्यू पर विकेट हासिल किया था, जबकि नूर ने 18 साल 293 दिन की उम्र में विश्व कप डेब्यू किया और विकेट हासिल किया.
इसके अलावा नूर अहमद पुरुषों के वनडे विश्व कप के इतिहास में एक पारी में तीन या अधिक विकेट लेने वाले केवल सातवें टीनेजर है.
यह भी पढ़ें: जब बिशन सिंह बेदी ने पाकिस्तान की 'बेइमानी' का जवाब देने के लिए उठाया था बड़ा कदम
यह भी पढ़ें: PAK vs AFG: 10 महीने बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने तोड़ा 'बेइज्जती' का सिलसिला, 1168 बॉल खेलने के बाद हुआ ऐसा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं