
आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) में अफगानिस्तान क्या कर सकती है, उसने इस बात की झलक शुक्रवार को पाकिस्तान को अभ्यास मैच में तीन विकेट से हराकर दे दी. अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan beats Pakistan) ने अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ढेर कर दिया और फिर हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
Meanwhile Afghanistan beat Pakistan by 3 wickets in a warm-up match of #WorldCup2019. Pakistan's 11th consecutive loss in ODIs. Most consistent team on the planet right now. #PAKvAFG #AFGvPAK pic.twitter.com/a83l4oODgw
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 24, 2019
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: ये अहम रिकॉर्ड क्रिस गेल के निशाने पर रहेंगे वर्ल्ड कप में
शाहिदी ने अपनी नाबाद पारी में 102 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. उनके अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दी. उन्होंने मोहम्मद शाहजाद के साथ पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 80 रन जोड़े. शाहजाद 23 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए.
Hat trick boundary, schooled him and then back to chase with two more boundaries..
— Amy Stark (@gueswhoamiii) May 24, 2019
#PAKvAFG pic.twitter.com/eSDCOq2qHt
यह भी पढ़ें: IND vs NZ, 4th Warm-up game: अभियान शुरू करने से पहले भारत के पास सुलझाने को कई मुद्दे
मोहम्मद नबी ने 41 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए. नबी ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट भी लिए. रहमत शाह ने 32 रनों का योगदान दिया.
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए.
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की 108 गेंदों में 112 रनों की पारी जाया चली गई. इस पारी में आजम ने 10 चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा शोएब मलिक ने 44 और इमाम-उल-हक ने 32 रनों की पारी खेली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं